
Network Today
कानपुर,यूपी। 12 जनवरी दिन गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित कॉंग्रेस कैम्प कार्यालय में काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का जन्मदिन काँग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एवं राहगीरों को चाय बिस्किट बाट कर मनाया ।
सभी नेताओं ने प्रियंका गांधी के साहस एवं नेतृत्व की प्रशंशा करते हुए उनके स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना करी । साथ ही उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में काँग्रेस संगठन को आगामी नगर निकाय और लोकसभा चुनाव में कामयाब होने का संकल्प भी लिया ।
जन्मदिन कार्यक्रम का संयोजन पी सी सी सदस्य संदीप शुक्ला ने किया और संचालन कृपेश त्रिपाठी ने किया
जन्मदिन के अवसर पर प्रमुख रूप से कानपुर उन्नाव खंड स्नातक प्रत्याशी इंजीनियर नेहा सचान ,प्रदेश महासचिव प्रभारी कानपुर अंशू तिवारी , ग्रामीण अध्यक्ष अमित पाण्डेय, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अब्दुल मन्नान ,दक्षिण काँग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हरिकिशन भारती, कानपुर देहात पूर्व अध्यक्ष नीतम सचान , सतीशदीक्षित ,कृपेश त्रिपाठी (कार्यवाहक अध्यक्ष),विजय गुप्त, पीसीसी सदस्य इखलाक अहमद, ग्रीनबाबू सोनकर, एजाज रशीद, मोहम्मद इसरार, प्रकाश मिश्रा , अंकित कनौजिया , देवेन्द्र वर्मा, आलोक तिवारी, नीलम चौरसिया , अजय दीक्षित, सौरभ यादव , शुभम राजपूत आदि उपस्थित थे ।