
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। दि ड्रीमगर्ल किट्टी मेम्बर्स रंजना सिंह ने मजा आयेगा , मजा आयेगा मुलाकात में भींग जाने दे भीगी रात में जबरदस्त डांस किया
ड्रीमगर्ल किट्टी की तरफ से विजय इंटरनेशनल होटल में तीज कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। किट्टी में बेहतरीन डांस प्रोग्राम का आयोजन हुआ। सभी मेंबर्स ने अपने नृत्य कला का प्रदर्शन करा।
शिव पार्वती बनी महिलाओं ने शानदार मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया लोगो ने जमकर तालिया बजायी वही मेंबर्स रंजना सिंह ने मजा आयेगा , मजा आयेगा मुलाकात में भींग जाने दे भीगी रात में के गाने पर जबरदस्त डांस किया लोगो ने तालियों से स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी मेम्बर्स ने बॉलीवुड गानों पर जमकर डांस कर मस्ती की ।
डांस फ्लोर पर रंजना सिंह ने शानदार डांस किया लोगो ने तालिया बजाकर हौसला बढ़ाया
संचालक रश्मि जैन, डिम्पल अग्रवाल, सुखविंदर कौर ने सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट दिए। ड्रीमगर्ल किट्टी की तरफ से सुंदर हाट लगाया गया। सबसे खास बात ये थी मेंबर्स ने नकली नोटों से असली खरीदारी करी। वंदना सिंह ने चूड़ियां खरीदी ।

सह संचालक प्रिया गर्ग, शिल्पी शर्मा अध्यक्ष आंचल सिंह और मीडिया प्रभारी वंदना सिंह जी ने गेम्स और हाउसी खिला के लोगो का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान रंजना सिंह, अंतिमा गुप्ता, रश्मि खन्ना, रिंकी गुप्ता, लवीना, अंशू ओझा आदि मौजूद रही।

देखिये पूरी खबर👇 नेटवर्क टुडे यूट्यूब चैनल पर