
Network Today
जी पी अवस्थी, विशेष संवाददाता
कानपुर। ‘चलो जीते हम ‘ के संदेश के साथ दुर्गम स्थानों से होकर 48सौ किलोमीटर लंबी दिव्यांगजन सद्भावना यात्रा कर वापस लौटे दिव्यांगों का कारगिल पार्क में भव्य स्वागत किया गया इस दौरान सुनील मंगलमने यात्रा के अनुभव को बताया यात्रा के दौरान अलग-अलग शहरों में दिव्यांगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ही हम लोगों ने यह यात्रा शुरू की थी उन्हें स्वयं को किसी से कमजोर ना समझने की अलग भी जगाई।
आपको बतादे की 12 जून को लखनऊ से लेकर यात्रा शुरू की गई थी यात्रा में दुर्ग श्रम सेवा समिति के निदेशक सुनील मंगल अभय प्रताप सिंह विजय बिष्ट सिंधुवीर सहित सात दिव्यांग शामिल हुए थे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुई थी।
दिव्यांग सशक्तिकरण जन जागरण यात्रा को अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल तथा जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन जेसी के निदेशक प्रोफेसर उपेंद्र पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सुनील मंगल ने बताया कि यात्रा का उद्देश दिव्यांगों में आत्मविश्वास पैदा करना है और उन्हें खेलकूद में आगे आने के लिए प्रेरित करना है यात्रा के दौरान हाथों से चलने वाली कारों का प्रयोग किया गया यात्रा के दौरान कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लद्दाख पिंगा झील पर विश्व यात्रा दिवस मनाया गया वहीं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ के साथ सद्भावना बैठक भी हुई
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लद्दाख में सांसद जमयांग शेरन नामग्याल ने यात्रा का स्वागत किया वहीं सोमवार को मोतीझील कारगिल पार्क में भाजपा दिव्यांग प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ अनुपमा जैन डॉ आर आर मिश्रा मनोज गुप्ता डॉ विजयलक्ष्मी मिश्रा अनुराग गुप्ता ने यात्रा से लौटे दिव्यांगों का भव्य स्वागत किया।
शहर वापस आने पर कारगिल पार्क के बाहर किया गया भव्य स्वागत48सौकिलोमीटर यात्रा के दौरान दिव्यांगों को किया गया जागरूक
फोटो कैप्शन चलो जीते हम दिव्यांग सद्भावना यात्रा कर ले से वापस लौटे सुनील मंगलम विजय बिष्ट और अभय प्रताप सिंह