Trending

दिवास क्लब ने “पोटली ” थीम पर किया आयोजन

पक्षियों की मदद के लिए किया प्रेरित

Network Today

ज्ञान प्रकाश, संवाददाता

कानपुर दिवास क्लब की ओर से शनिवार को आर्यनगर स्थित गेंजेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पक्षियों की मदद के लिए करीब 100 बच्चों को प्रेरित किया गया वही क्लब के सदस्यों ने पशुओं के लिए 150 पानी के पात्रों को जिसमें  पक्षियों के 150 वाटर फीडरस को रंग बिरंगे रंगों से पेंट किया।फिर उसके बाद उन्हें बच्चों को वितरित किया। इन पात्रों को घरों में लगाकर उन्हें रोज दाना पानी की व्यवस्था करने को सभी बच्चों को कहा गया ।आपको बतादे की एक सोशल प्रोग्राम ” पोटली “थीम काआयोजन देवास क्लब ने किया जिसमें 100 से 125 बच्चों ने भाग लिया था ।

उन्हें यह शिक्षा दी गई कि बेजुबान पक्षियों को हम किस तरह सहायता कर सकते हैं इस कार्यक्रम में प्रेसिडेंट अमनजीत कौर और सेक्रेटरी पारू आनंद के कार्यकाल एवं चेयरपर्सन विनती सेठ की देखरेख में किया गया इस कार्यक्रम में क्लब की मेंबर दीवा मनप्रीत द्वारा एक स्टोरी शोषण का आयोजन किया गया ।

जिसमें बच्चों को एक स्टोरी सुनाई गई और उसी से संबंधित फन गेम्स भी कराये जिनका बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम में पोटली इवेंट में पहला प्राईज आद्या कनोडिया, द्वितीय प्राईज विष्णु ,और तीसरा प्राईज अनुष्का महेष्वरी, चौथा प्राईज कृशा कपूर को प्रसिडेंट अमन जीत कौर और विनती सेठ ने दिया। क्लब की मेम्बर्स ने भी मस्ती की।

वही उनके लिए स्वल्पाहार का प्रबंध क्लब द्वारा किया गया प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीवा रिचा सलूजा और दीवा मनप्रीत ने अपने प्रयत्नों से कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम में विनति सेठ ,शालिनी लांबा, अंशु जैन, मीनल महेष्वरी, वर्षा महेष्वरी, सपना सूद, चारु ,नविता ,प्रीति अग्रवाल, मीनू  ,पारुल आनन्द सेकेट्री, अंशु महेष्वरी, अजिता महेष्वरी, जिज्ञासा भाटिया, अमन जीत कौर , ऋचा सलूजा आदि मौजूद थे।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button