
NETWORK TODAY.IN
कानपुर। कर्नाटक में नाटक तो खत्म हो गया लेकिन विपक्षियों ने आंदोलन की रणनीति बना ली है कांग्रेसियों का अब कहना है कि अलोकतांत्रिक तरीके से कर्नाटक के राज्यपाल ने केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर बीजेपी के मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण करवा दी है। जिसके विरोध में आज कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी ने पीएम् नरेंद्र मोदी व अमित शाह का पुतला फूँका अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीएम् मोदी व अमित शाह का पुतला फूंक रहे महानगर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया की जिस अलोकतांत्रिक तरीके से कर्नाटक के राज्यपाल ने केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर संविधान की धज्जियाँ उड़ाई है उससे कही न कही लोकतन्त्र की हत्या हुई है। उन्होंने कहा बीजेपी को कर्नाटक में सरकार बनाने का अवसर दिया जाना गलत है। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि बीजेपी जनता के साथ धोखा कर रही है और यह सारा खेल अमित शाह और पीएम मोदी रच रहे है। मुख्य रुप से उपस्थित हर प्रकाश अग्निहोत्री, पवन गुप्ता, प्रमोद जायसवाल, आमोद त्रिपाठी, कमल शुकला बेबी आदि लोग मौजूद रहे।