Trending

दिल्ली में आयोजित राम लीला में पुनीत इस्सर और सिद्धांत इस्सर की पिता-पुत्र की जोड़ी ने जीता राम भक्तों का दिल

Network Today

राम भक्तों को हर साल राम लीला का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. नव श्री मानव धर्म राम लीला समिति (डेरावाल नगर, मॉडल टाउन) द्वारा आयोजित राम लीला देशभर में होनेवाली राम लीलाओं में सबसे प्रसिद्ध राम लीला है जहां हज़ारों की संख्‍या में राम भक्त इकट्ठा होते है. हर साल दिल्ली में आयोजित भव्य राम लीला में इस बार पुनीत इस्सर रावण की तो वहीं उनके बेटे सिद्धांत इस्सर राम की भूमिका निभाते नज़र आए.

बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव को मनाते राम लीला में बाप-बेटे की जोड़ी द्वारा रावण और राम का किरदार निभाने को लेकर दर्शकों में ख़ासा उत्साह देखा जा रहा था. ऐसे में इस राम लीला को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला. उल्लेखनीय है कि इस राम लीला में अंगद के किरदार में बीजेपी के सांसद और अभिनेता मनोज तिवारी, शूर्पनखा के रोल में पायल रोहतगी, हनुमान की भूमिका में वीर वीरेंद्र सिंह घुमान, विश्वमित्र के रोल में पंकज बेरी, कुंभकर्ण के‌ रोल में रजत रवैल ने‌ निभाई. ग़ौरतलब है कि इस आयोजन की अध्यक्षता विकास सेठी ने की. बता दें कि भगवान श्री राम की इस अनोखी व दिव्य यात्रा को राम लीला के माध्यम से देखने के लिए 25,000 से ज़्यादा राम भक्त दर्शक दीर्घा में मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में राम लीला में शिरकत करने के बाद सिद्धांत जल्द ही नेटफ़्लिक्स पर आनेवाले अपने‌ वेब शो की शूटिंग के लिए यूके का रुख़ करेंगे. इस वेब शो में वो एक नकारात्मक किरदार निभाते नज़र आएंगे.

ग़ौरतलब है कि सिद्धांत इस्सर ‘टाइटल रोल’ और ‘राम और वैष्णवी’ में भी भगवान श्री राम का किरदार निभाते नज़र आएंगे. ये दोनों ही शो इसी साल अक्तूबर में लॉन्च किये जाएंगे. ‘टाइटल रोल’ एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. वहीं ‘राम और वैष्णवी’ को एक भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में दिवाली के मौके पर लॉन्च किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि एक एक्टर के तौर पर बेहद मसरूफ़ सिद्धांत इस्सर एक बार फिर से भगवान राम के रोल में दिखाई देंगे. मगर इस बार ब्रॉडवे स्टाइल नाटक ‘जय श्री राम रामायण’ में जिसे एकदम अनूठे और बेहद भव्य अंदाज़ में पेश किया जाएगा.‌ इतना ही नहीं, ये अब तक का सबसे महंगा लाइव एक्शन थिएटर प्रोडक्शन होगा जिसे इसी साल नवंबर में लॉन्च किया जाएगा. तीन घंटे की इस रामायण को बड़े ही काव्यात्मक ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button