
मुंबई। ठाकरे परिवार में एक बार फिर से सियासी जंग छिड़ गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे जहां धर्म विशेष के खिलाफ विवादित बयान देकर चर्चा में हैं तो वहीं शिवसेना के नेताओं की ओर से पलटवार किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस बढ़ती पारिवारिक जंग का एक और उदाहरण तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने जैसे ही मई के पहले सप्ताह में अयोध्या जाने की घोषणा की वैसे ही उनके चाचा राज ठाकरे ने भी पांच जून में अयोध्या जाने का ऐलान कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि राज ठाकरे अब पूरी तरह से सियासी मूड में आ गए हैं।
मुसलमानों को राज ठाकरे ने दी नसीहत
राज ठाकरे ने कहा कि हम महाराष्ट्र में दंगे नहीं चाहते। नमाज अदा करने का किसी ने विरोध नहीं किया। लेकिन अगर आप (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हमलोग भी इसके लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। मुसलमानों को समझना चाहिए कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है। 3 मई के बाद, मैं देखूंगा कि क्या करना है।
दिल्ली हिंसा पर राज ठाकरे ने दिया भड़काऊ बयान
दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर राज ठाकरे ने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह की बातों का भी इसी तरह से जवाब दिया जाना चाहिए, नहीं तो वो लोग नहीं समझेंगे। राज ठाकरे ने कहा कि, ईंट का जवाब पत्थर से ही देना चाहिये, तभी ये सुधरेंगे।
एक मई को औरंगाबाद में रैली करेंगे राज ठाकरे
राज ठाकरे अपनी अगली जनसभा एक मई को औरंगाबाद में करेंगे। इस जनसभा में वे महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं। इतना ही नहीं वे अपनी सभा को पूरी तरह से धार्मिक रंग देने की कोशिश कर सकते हैं।
संजय राउत बोले-राज हिंदू ओवैसी हैं
राज ठाकरे के बयान के बाद संजय राउत ने राज ठाकरे को हिंदू ओवैसी कह डाला। उन्होंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन यूपी चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने जो एआईएमआईएम के ओवैसी से काम कराया वही अब महाराष्ट्र में नए हिंदू ओवैसी से करवा रहे हैं।