दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की अपील, कहा-सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर GST कम करें

नई दिल्ली,13 जुलाई: दिल्ली (Delhi) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Environment Minister Gopal Rai) ने मंगलवार के दिन केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Minister Nirmala Sitharaman) को पत्र लिखकर सिंगल यूज प्लास्टिक (Single-Use Plastic) के विकल्पों के निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल पर जीएसटी (GST) दरों को कम करने के लिए पत्र लिखा. इस पत्र में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण (Pollution) को बढ़ावा देने में सिंगल यूज प्लास्टिक एक अहम भूमिका निभाता रहा हैं. ऐसे में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को रोकने के लिए जागरुकता अभियान जरूरी है.

गोपाल राय ने जानकारी देते हुये कहा कि दिल्ली सरकार ने त्यागराज स्टेडियम में तीन दिवसीय प्लास्टिक विकल्प मेले का आयोजन भी किया, ताकि आम जनता के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को प्रोत्साहन दिया जा सके. मेले के अंतिम दिन राउंड टेबल कांफ्रेंस के दौरान सभी पैनेलिस्ट से चर्चा करते हुए यह देखा गया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों पर काम कर रहे उत्पादकों और स्टार्ट-अप्स को कच्चे माल के लिए अधिक जीएसटी देना पड़ रहा है. जहां एक ओर प्लास्टिक उत्पादों पर आयत शुल्क 10 से 20 प्रतिशत के बीच है वही दूसरी ओर बायो प्लास्टिक और स्थाई विकल्प पर यहीं दर 40 प्रतिशत से भी ऊपर चली जाती है. जिसके कारण सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों को खरीद मूल्य में भी इज़ाफ़ा हो जाता है. ऐसे में औद्यगिक संघ चाहते हुये भी सिंगल यूज प्लास्टिक के व्यापार में कार्य नहीं कर पा रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button