
Network Today
कानपुर का नारायण सिंह भदौरिया फिर से चर्चा में है। इस बार बाबूपुरवा की एक मकान को फ़र्जी कागजों की दम पर खरीद फरोख्त और कब्जा करने को लेकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है नारायण भदौरिया खादी-खाकी, अपराधी और वकीलों का सिंडिकेट बनाकर विवादित जमीनों से करोड़ों की संपत्ति कमा चुका है। नारायण के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना बाबूपुरवा में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज बनाना और धमकी जैसी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
पनकी के साइट नम्बर 2 इलाके में रहने वाले राजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया की उनका एक मकान नं0-130/307 (2) अजीतगंज बाबूपुरवा में है ये मकान उनके दादा ने 41 वर्ष पहले वसीयत किया था। मकान को दबंग राकेश अवस्थी ने चर्चित भूमाफिया नारायन सिंह भदौरिया के साथ साठगाँठ करके रजिस्ट्री कर दिया जिसके बाद से नारायण भदौरिया गैंग के मो चांद खां उर्फ चांद पिस्टल, मनोज अवस्थी, विद्यानन्द पाण्डेय उर्फ नन्दू पाण्डेय और अजमत उल्ला पठान व छोटू शमशाद अली, सरताज अली तथा प्रशांत सिंह समेत आधा दर्जन दबंगो ने उनका जीना दूभर कर दिया जिसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर के यहाँ गुहार लगायी।