Trending

तो ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ बनेंगे अर्जुन कपूर, जल्द शुरू होगी शूटिंग

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अर्जुन कपूर सिल्वर स्क्रीन पर इंडियाज मोस्ट वांटेड का किरदार निभाते नजर आयेंगे। राजकुमार गुप्ता फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक इंस्पायरिंग स्टोरी होगी और अर्जुन कपूर इसमें लीड रोल प्ले करेंगे।

फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त में शुरू हो जाएगी और इसे अगले साल 24 मई को रिलीज करने की तैयारी है। अर्जुन कपूर अपने ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर किया है। अर्जुन ने ट्वीट कर कहा, एक अनकही कहानी का हिस्सा बनने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो भारत को प्रेरित करेगा। ‘इंडियाज मोस्ट वांडेट’..उन सभी अनसुने नायकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Arjun Kapoor

@arjunk26

Honoured to be a part of an untold story that will inspire India! , a tribute to all the unsung heroes who dedicate their lives to protect ours. In cinemas 24th May 2019. Directed by Raj Kumar Gupta. Co-produced by @rajkumar_rkg & @foxstarhindi

इस  ट्वीट में समाचार पत्र का फ्रेम था, जिसमें लिखा था, “फॉक्स स्टार स्टूडियोज और राजकुमार गुप्ता ने ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ के लिए हाथ मिलाया है। पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म की कहानी भारत के मोस्ट वांटेड की कहानी से प्रेरित है जिसने एक गोली तक नहीं चलाई थी।

बात करें राजकुमार गुप्ता की फिल्म की तो वे इससे पहले रेड, आमिर, घनचक्कर और नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्में बना चुके हैं। अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म मुबारकां में डबल रोल करते नजर आए थे। फिलहाल उनकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार और नमस्ते लंदन पर्दे पर रिलीज होनी बाकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button