
Network Today
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई के जारी समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव को तीन समन 4, 11 और 14 मार्च को जारी किए थे, लेकिन वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एक बार भी पेश नहीं हुए। बुधवार को उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से सीबीआई के समन को रद्द करने की गुहार लगाई। याचिका पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की अगुआई वाली पीठ से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने सीबीआई के समन को खारिज करने की मांग ठुकराते हुए उन्हें 25 मार्च को जांच एजेंसी सीबीआई के सामने पेश होने का निर्देश दिया। पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने हाईकोर्ट में आश्वासन दिया है कि, इस मामले में इस महीने तेजस्वी यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी।
जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा के सामने सीबीआई समन का विरोध करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘मैं बिहार का उपमुख्यमंत्री हूं। राज्य में बजट सेशन है। मुझे उसमें हिस्सा लेना है। मेरी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है। फिर भी मुझे यहां एक दिन के लिए आने के लिए कहा जा रहा है। सीबीआई ने कहा कि, तेजस्वी यादव को पहले भी समन किया गया है। मामले में हमारी चार्जशीट लगभग पूरी है। हम इसी महीने रिपोर्ट पेश करने की तैयारी में है।
इस पर तेजस्वी यादव ने भरोसा दिलाया कि, वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने के लिए तैयार है। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि, वह तेजस्वी यादव को गिरफ्तार नहीं करेंगे। इस शर्त पर तेजस्वी यादव ने शनिवार को व्यक्तिगत रूप से सीबीआई के सामने पेश होने का भरोसा दिलाया।