
- हिंसा में पुलिस की गोलीबारी में 11 लोगों की मौत हो गई थी
- तूतीकोरिन हिंसा के बाद प्रशासन के अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा बंद
तूतीकोरिन : तमिलनाडु में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर को बंद करने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में पुलिस की गोली बारी से मरने वालों संख्या बढ़ कर 13 हो गई है। वहीं करीब 70 से ज्यादा लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अस्पताल में भर्ती हिंसा प्रभावितों से मिलने जा सकते हैं।
प्रदर्शन को कमजोर करने और अफवाहों से बचने के लिए प्रशासन ने तूतीकोरिन, तिरूनावेली और कन्याकुमारी में 23 मई रात 9 बजे से अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट की सर्विस को बंद कर दिया गया है।
बता दें कि पुलिस ने इस हिंसा के मामले में 67 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद हो जाने के 32 हजार 500 नौकरियों पर असर पड़ा है।
पुलिस की गोलीबारी में हुई मौत के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। संभावित विरोध प्रदर्शन को रोकने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तूतीकोरिन में स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।
पलानीसामी ने कहा अगर किसी पर हमला किया जाता है तो वो खुद के बचाव में कोई न कोई कदम उठाता है। यही कदम पुलिस ने मंगलवार को उठाया।