
Network Today
कानपुर. आज के बदलते दौर में ड्रोन का इस्तेमाल कई क्षेत्रों में हो रहा है. लेकिन अब कृषि क्षेत्र में ड्रोन टेक्नोलॉजी का उपयोग खेती को आधुनिकीकरण की ओर ले कर जा रहा है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के कानपुर के CSJMU में एग्रीकल्चर ऑनर्स का कोर्स शुरू किया गया है. इसमें एडमिशन लेकर छात्र-छात्राओं को ड्रोन टेक्नोलॉजी की कृषि में उपयोगिता के बारे में शिक्षा हासिल कर सकेंगे. यह न सिर्फ कृषि को बढ़ावा देने के काम आएगा, बल्कि इससे रोजगार में भी काफी मदद मिलेगी.
CSJMU के सहायक प्रोफेसर अंकुश शर्मा ने बताया कि ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में विभिन्न तरीकों से किया जा रहा है. इसके बारे में छात्र-छात्राओं को पढ़ाया और सिखाया जाएगा. ड्रोन टेक्नोलॉजी खेत में बीजों की बुवाई से लेकर कीटनाशक के छिड़काव में इस्तेमाल की जा रही है. इसके साथ ही मृदा परीक्षण के काम भी ड्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए किए जा रहे हैं. इस टेक्नोलॉजी से श्रमिकों (कामगारों) का काम बेहद आसान कर दिया गया है. अब किसान को श्रमिकों के ऊपर खेती करने के लिए आश्रित नहीं रहना पड़ेगा. क्योंकि ड्रोन कई श्रमिकों का काम अकेले करने में सक्षम है.