
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर। भारतीय बाल रोग अकादमी के बैनर तले सोमवार को डॉटर्स डे मनाया गया मोतीझील गेट से राजीव वाटिका तक रैली निकाली गई रैली में ‘आज बेटी नहीं बचाओगे तो कल मां कहां से पाओगे,’ के नारों के साथ रैली निकाली गई रैली में मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार थी इस मौके पर पूर्व महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ बीएन त्रिपाठी डॉक्टर एम एम मैथानी डॉक्टर नवीन सहाय डॉक्टर अमरीश गुप्ता डॉक्टर के के डोकेनिया आदि मौजूद रहे। इसका संचालन डॉ अनुराग मेहरोत्रा ने किया।