
Network Today
कानपुर। डी.एस.कॉलेज(अलीगढ़)के सभागार में फिजियो गाइड 2 का राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ जिसमें कानपुर के डफरिन अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर सुधीर कुमार द्विवेदी को फिजियोथेरेपी जगत में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिग्निफिकेंट कंट्रीब्यूशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया वही डॉक्टर सुदीप जैन (ऐम्स, न्यू दिल्ली) का स्पाइन के विषय पर लेक्चर भी हुआ जिसको डॉक्टर द्विवेदी ने सेशन चेयर किया एवं स्पाइन के विषय पर डॉक्टर जैन से विस्तृत चर्चा की एवं डॉक्टर सुधीर द्विवेदी ने डॉक्टर सुदीप जैन को अवार्ड देकर उनका मंच पर सम्मान किया जिसके उपरांत सेशन चेयर पर्सन के रूप में डॉक्टर सुधीर द्विवेदी को डॉक्टर मोहित गाजियाबाद ने सम्मान देकर सम्मानित किया जहां पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी दीपक कुमार (अलीगढ़) एवं द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार झा और मिस दिवा सुप्रा नेशनल मिस इंडिया 2019(मुंबई)शेफाली सूद, डॉक्टर यश प्रताप सिंह ( प्रोफेसर गलगोटिया यूनिवर्सिटी) डॉक्टर एजाज शईद (मुंबई ) संयुक्त रूप से सभी ने डॉक्टर सुधीर द्विवेदी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे फिजियो गाइड के अध्यक्ष डॉक्टर के.के शर्मा ने बताया कि डी.एस कॉलेज सभागार में फिजियोथैरेपिस्ट का सम्मेलन हुआ जिसमें अतिथि कोल विधायक अनिल परासर व पूर्व विधायक संजीव राजा कार्यक्रम मे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर के.के शर्मा ने किया एवं आईएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार झा ने मंच से अपना अनुभव बताया उसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आए फिजियोथैरेपी के छात्रों को इनोवेटिव मेथड पर काम करने के लिए प्रेरित किया इस कार्यक्रम में देशभर से आए 750 से अधिक फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया कानपुर के मेस्टन रोड पर स्थित एडवांस फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर कुमार द्विवेदी ने बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट का कोरोना काल में बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने बताया कि आज के समय में लोगों को कमर दर्द, कंधा जाम, घुटनों का दर्द, एवं सर्वाइकल और स्पाइन संबंधित कई सारी बीमारियों का सुलभ और सरल इलाज बिना ऑपरेशन के फिजियोथेरेपी से संभव है।