
Network Today
लखनऊ. शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच हाईलेवल कमिटी में बैठक में डेंगू से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने की निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में एक्टिव रहने की बात कही।

इसके अलावा बैठक में प्रयागराज के माघ मेले की तैयारी को लेकर भी अहम दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही 5 साल के भीतर प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन देने की बात भी कही गई।
डेंगू की स्क्रीनिंग और इलाज की करें बेहतरीन व्यवस्था
डेंगू और अन्य संचारी रोगों के दुष्प्रभाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इनकी बेहतर स्क्रीनिंग के लिए सर्विलांस को बेहतर करने की आवश्यकता है। आशा बहनों का सहयोग लें। घर-घर स्क्रीनिंग कराएं। लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान कराते हुए उनके समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जाए।
कोविड की तर्ज पर बने डेंगू के अस्पताल
डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की भांति डेडिकेटेड डेंगू अस्पताल एक्टिव किये जाएं। कम से कम हर जिले में एक ऐसा डेडिकेटेड अस्पताल जरूर क्रियाशील हो। यहां चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता हो, जांच की सुविधा हो, उपचार की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसे ICCC से भी जोड़ा जाना चाहिए।