
Network Today
प्रयागराज में डेंगू तेजी से फैल रहा है। डेंगू के बढ़ते मरीजों के उचित इलाज तथा रोग पर नियंत्रण को लेकर प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट स्थित डेंगू कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू के बढ़ते मरीजों के ट्रेंड के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी समेत अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंडलायुक्त ने डीएम से पैथालाजी लैब में डेंगू पीडि़तों का विवरण लेने को कहा : मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री को सभी पैथालाजी और लैब में रोज कितने लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे, इसका विवरण लेने को कहा। कंट्रोल रूम में आने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने के उन्होंने निर्देश दिए।
डीएम, नगर आयुक्त ने मोहल्लों का निरीक्षण कर साफ-सफाई का दिया निर्देश : प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने शहर के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण को गए। उन्होंने राजापुर, प्रीतम नगर समेत कई मोहल्लों का दौरा किया। इस दौरान वहां साफ-सफाई और फागिंग के निर्देश दिए।
अधिक डेंगू मरीजों वाले मोहल्ले कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे : प्रयागराज जिले में डेंगू से बिगड़ती स्थिति के बीच इस बीमारी से निपटने की तैयारी भी प्रशासन ने की है। जिले के हर गांव में एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग होने लगी है। 10 ब्लाकों के 240 गांवों में इसकी शुरूआत हुई। वहीं प्रशासन ने डेंगू के ज्यादा मरीजों वाले मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया है।