डूब गया अंटार्कटिका में सूरज, अब छह महीने अंधेरा

अंटार्कटिका में सूरज डूब चुका है. पूरी दुनिया में हर रोज सुबह सूरज दिखेगा, लेकिन अगले छह महीने अंटार्कटिका में सुबह नहीं होगी. सिर्फ अंधेरा रहेगा. यानी वहां मौजूद साइंटिस्ट और आसपास रहने वाले लोगों के लिए सूरज अब अक्टूबर महीने में दिखेगा. तब तक वहां अंधेरा कायम रहेगा...

अंटार्कटिका (Antarctica) में यूरोप के कॉन्कॉर्डिया रिसर्च स्टेशन में मौजूद 12 साइंटिस्ट, एक्सप्लोरर और स्टाफ अब अगले छह महीनों तक सूरज नहीं देख पाएंगे. क्योंकि अंटार्कटिका में सूर्यास्त (Sunsets) हो गया है. अगले छह महीने सिर्फ रात रहेगी. दुनिया में हर जगह सूरज उगेगा लेकिन अंटार्कटिका की उस जगह पर छह महीने सिर्फ अंधेरा ही कायम रहेगा. जिस महीने में आप गर्मी की वजह से पसीने से तरबतर है. उसी महीने से अंटार्कटिका में सर्दी शुरु होने जा रही है.

असल में ये चार महीने की सर्दी इन वैज्ञानिकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इसी मौसम में अंटार्कटिका में सबसे ज्यादा रिसर्च किए जाते हैं. खोज की जाती है. अगले छह महीने तक यूरोपियन स्पेस एजेंसी और उससे जुड़े संस्थानों के वैज्ञानिक तक अलग-अलग तरह के रिसर्च करेंगे. 12 मई 2022 को अंटार्कटिका में इस साल का आखिरी सूर्यास्त देखा गया. अब अंधेरा होने पर कॉन्कॉर्डिया रिसर्च स्टेशन के आसपास का तापमान माइनस 80 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.

न कोई अंटार्कटिका जाएगा, न ही अब कोई आएगा

अब इस छह महीने न तो अंटार्कटिका से कोई बाहर निकलेगा. न ही कोई बाहर से वहां जाएगा. कोई उड़ान अंटार्कटिका के लिए नहीं होगी. यानी कोई खाने-पीने का सामान भी नहीं जाएगा. अब तक जो भी सामान गया उसी के सहारे ये 12 लोग अपनी जिदंगी बिताएंगे. सर्दियां बढ़ने पर वहां की ऊंचाई और ठंड की वजह से लोगों के दिमाग में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. जिसे क्रोनिक हाइपोबेरिक हाइपोक्सिया कहते हैं.

अंटार्कटिका में होते हैं सिर्फ दो ही मौसम- गर्मी और सर्दी

के मेडिकल डॉक्टर जो रिसर्च स्टेशन पर सबका ख्याल रखने के लिए हैं. उन्होंने बताया कि असली मिशन तो अब शुरु हुआ है. अगले 5 से 6 महीने दुनिया से अलग रहना होगा. आपको रिसर्च के नाम पर पूरी दुनिया से अलग रहना पड़ता है. ऐसे लगता है कि आप किसी और अन्य ग्रह पर आ गए हैं. जहां पूरी दुनिया चार अलग-अलग मौसम का मजा लेती है, अंटार्कटिका में सिर्फ दो ही मौसम होते हैं. एक गर्मी और दूसरी सर्दी. इसलिए यहां पर 6 महीने अंधेरा रहता है और छह महीने उजाला.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button