
NETWORK TODAY.IN
कानपुर,23मई18 । डी शाइनिंग स्टार्स क्लब ने बुधवार को विजय इंटरनेशनल होटल मे पूल पार्टी हुई। जिसमे रंग बिरंगी ड्रेसों में पहुची क्लब की सदस्यों ने जमकर मस्ती की ।महिलाओं ने चेन बनाना, पासिंग द पार्सल और रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।बादशाह नमकीन की इवेंट् मैनेजर अनु प्रिया ने बताया कि इस पूल पार्टी में जो महिलाये विनर हुई उनको बादशाह नमकीन पैकेट और रेस्टोरेंट बैरक में फूड पर 10 परसेन्ट छूट मिलेगी ।बादशाह नमकीन ने ये पार्टी इस्पान्सर की थी ।इस मौके पर अनुप्रिया ने 90 सदस्यों को उपहार दिए ।डी शाइनिंग स्टार्स क्लब की स्थापना वर्ष 2016 में मोना भाटिया,सोनिया सरदाना, हर्षा भाटिया ,वंदना टंडन ,वंशिका पंजवानी ,नीना खन्ना, मनीष शुक्ला, अनुप्रिया , व रश्मि ने मिलकर की थी। क्लब का गठन महिलाओं को घर से बाहर निकाल कर जीवन के तमाम पहलुओं से रूबरू कराने के लिए किया गया है ।इसमें न तो कोई अध्यछ है और न ही सचिव है हर सदस्य को साल में 12 -हजार रूपये देने होते है ।इन रुपयों से ही पार्टी का आयोजन होता है।
सभीफोटो – जी पी अवस्थी

रंग बिरंगी ड्रेसों में पहुची क्लब की सदस्यों ने जमकर मस्ती की