
जी पी अवस्थी
कानपुर। सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाने और जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए वार्ड मित्र योजना अगले महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगी रविवार को वार्ड मित्र के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी जो 2 दिनों तक चलेगी इसमें कुल 88 वार्ड मित्र चयनित किए जाएंगे इसके बाद इन वार्ड मित्रों का प्रशिक्षण होगा।
सांसद सत्य देव पचौरी की पहल पर शुरू की गई इस योजना के तहत दिसंबर के आखिरी सप्ताह से वार्ड में कि सरकारी योजनाओं की जानकारी देने व उनकी समस्याओं का निस्तारयण का काम शुरू कर देंगे।
पहला चरण :दो दिवसीय साक्षात्कार में पहले दिन सैकड़ो की संख्या में वार्ड मित्र हेतु आये आवेदन…
सांसद ने कहा, हर घर तक पहुंचेगी सरकारी योजना,जन समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
जिनमे महिलायो व पुरुष आवेदको में बहुतायत संख्या महिला अल्पसंख्यक समाज के युवा वर्ग की दिखी इस वार्ड मित्र योजना में आवेदको के साक्षात्कार प्रक्रिया सोमवार 28 नवम्बर को अंतिम दिवस है उन्होंने बताया की सभी आवेदको का साक्षात्कार प्रधान कार्यालय बाल निकुंज में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा।
वार्ड मित्र योजना जिला समन्वयक राजेंद्र अवस्थी ने बताया की सांसद पचौरी के इस पायलट प्रोजेक्ट वार्ड मित्र योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए योजना में सहयोगी संस्था स्वनीति इनीशिएटिव” वार्ड मित्र योजना ” देश का पहला अनूठी योजना है जिसका शुभारम्भ कानपुर लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी कि पहल पर किया जा रहा है। जिसमें इस अभियान कि शुरुआत नगर में वार्ड स्तर से होगी। जिसके तहत शहर के 88 वार्डों में वार्ड मित्र बनाकर प्रत्येक वार्ड में सर्वें के जरिये शहर के हर गली मोहल्ले, मलिन बस्तीयों में जाकर यह ग्राम मित्र जन समान्य को सरकार कि विकाशील व सार्वजनिक हितों की योजनाओं की जानकारी अन्तोदय तक के लाभार्थियों तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक भी करेगें। जिसका सप्ताहिक सर्वे का डाटा सहयोगी संस्था द्वारा जारी ऐप पर फीड किया जायेगा जिसकी निगरानी समन्वयक द्वारा रक्खी जाएगी।
स्वनीति इनीशिएटिव की ट्रष्टी की उमा भट्टाचार्य ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट की हम सरकार कि विभिन्न क्रियान्वित योजनाओं को समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाएगे । साथ ही नगर के 88 शिक्षित बेरोजगार युवाओ को इस समाजिक कार्य की सहभागिता के बदले में उचित मानदेय भी प्रदान किया जायेगा ।
इस गैर सरकारी संस्था ‘‘स्वनीति इनीशिएटिव’’ सहयोग प्रदान करेगी, जिसकी शुरुआत में पहले नगर में वार्ड स्तर पर ‘ वार्ड मित्रों ’ का चयन किया जाएगा। जिन्हें इस कार्य हेतु प्रतिमाह न्यूनतम 5 हजार रूपये स्टीपेण्ड भी प्रदान किया जायेगा। जिसमें सभी ग्राम/वार्ड मित्र सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रदर्शन तथा जन समस्याओं का निराकरण करने के साथ प्रत्येक 50 से 100 परिवारों कि जानकारी साप्ताहिक सर्वें व फीड बैक एकत्र करने के साथ उसे संस्था द्वारा जारी ऐप सर्वे मैंन पर उस डाटा को फीड भी किया जायेगा। जिसके उपरान्त जनपद के प्रशानिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनका शत-प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा। इसके लिये सभी वार्ड मित्रों को संस्था द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी…।
साक्षात्कार के प्रथम दिन युवा आवेदको को शुभकामनायें देते हुये सांसद पचौरी ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अपेक्षा की है उक्त पायलट प्रोजेक्ट के तहत सभी सरकारी योजनाओं को जन जन तक के अंतिम छोर पहुँचाने के लिये निष्ठां पूर्वक कार्य करें ताकि प्रधानमंत्री मोदी के स्वपनों को साकार करने के लक्ष्य को गति प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा यद्यपि हमारी लोकसभा में वार्ड मित्र का यह पायलट प्रोजेक्ट फार्मूला यदि सफल होता है, तो माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में वार्ड मित्र अभियान प्रारम्भ किया जाएगा।
साक्षात्कार के दौरान प्रथम दिवस मुख्य रूप से स्वनीति इनीशिएटिव की ट्रस्टी उमा भट्टाचार्य, अभिषेक, यशी व जिला समन्वयक राजेंद्र अवस्थी आदि मौजूद रहे।