Trending

Maharashtra Politics: नेता एकनाथ शिंदे बोले मेरे साथ 40 विधायक , महाराष्ट्र में BJP दफ्तर पर शिवसैनिकों का पथराव

मांगा गया उद्धव ठाकरे का इस्तीफा, महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक शुरू हुई

Network Today

हाइलाइट्स

  • मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के कई विधायक बागी हुए
  • विधायक MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद गुजरात गए थे
  • अब गुजरात से ये विधायक असम के गुवाहाटी के होटल पंहुचे
  •                

महाराष्ट्र की राजनीति में आज दिनभर उथल-पुथल रहने वाली है. शिवसेना के बागी विधायक गुजरात से निकलकर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. हालांकि, बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि वह शिवसेना नहीं छोड़ने वाले हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है.

गुवाहाटी पहुंचकर एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के कुल 55 में से 40 विधायक उनके साथ हैं. इसके अलावा 7 निर्दलीय विधायकों का साथ भी एकनाथ शिंदे को मिला है. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे NCP से नाराज बताये जा रहे हैं.

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे, पार्टी से नाराज शिवसेना विधायकों के साथ चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए सूरत से रवाना हो गए. फ्लाइट में चढ़ने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं की है, लेकिन उनकी एकमात्र इच्छा विपक्षी बीजेपी के साथ गठबंधन करना है. सूरत एयरपोर्ट पर शिंदे ने कहा, “मैं और शिवसेना के विधायक चाहते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाएं, मैंने पार्टी नहीं छोड़ी है.” शिंदे ने कहा कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ बातचीत की और ‘जय महाराष्ट्र और गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ के नारे लगाए.

पार्टी के खिलाफ नहीं की कोई बगावत

शिंदे ने कहा कि शिवसेना के विधायकों को पार्टी के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे द्वारा निर्धारित विचारधारा पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा है कि शिवसेना के विधायकों ने पार्टी के खिलाफ कोई बगावत नहीं की है. सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराए गए शिवसेना विधायक नितिन देशमुख को स्पाइसजेट एयरलाइन के बोडिर्ंग काउंटर पर जाते हुए देखा गया.

37 पहुंची बागी विधायकों की संख्या

सूत्रों के मुताबिक, बागी विधायकों की संख्या 37 पहुंच गई है. दो से तीन और विधायक बुधवार को सीधे गुवाहाटी पहुंच सकते हैं. शिवसेना के बागी विधायकों को पुलिस सुरक्षा घेरे में सूरत एयरपोर्ट तक ले गई. सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, शिवसेना के बागी विधायक 200 यात्रियों की क्षमता वाले विमान में सवार हो गए. बुधवार सुबह चार बजे तक बोडिर्ंग की प्रक्रिया चल रही थी.

मांगा जाएगा उद्धव ठाकरे का इस्तीफा

बीजेपी से शिंदे के साथ हुई बातचीत के आधार पर सूत्रों ने जानकारी दी कि  शिंदे अपने गुट को असली शिव सेना बतायेंगे और राज्यपाल को पत्र सौंपेंगे . पत्र पर सभी समर्थक विधायकों से हस्ताक्षर करवाये जायेंगे. शिंदे की सहायता से बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष अपना बनवायेगी. इसके बाद उद्धव का इस्तीफ़ा मांगा जायेगा या फिर विश्वास मत साबित करने की मांग की जायेगी. बीजेपी का दावा  है कि यदि विश्वासमत साबित करने की नौबत आती है तो कांग्रेस और एनसीपी के भी कुछ विधायक ठाकरे के विरोध में मतदान करेंगे.

 

संजय राउत ने दिये विधानसभा भंग होने के संकेत

राजनीतिक संकट के बीच संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि ताजा परिस्थितिया विधानसभा भंग होने की तरफ ले जा रही हैं.

11:32 AM

औरंगाबाद के सभी छह विधायक हुए बागी

औरंगाबाद में भी प्रदर्शन हो रहा है. यहां शिवसेना के कार्यकर्ता बागी विधायकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. औरंगाबाद जिले के सभी छह विधायक बागी होकर एकनाथ शिंदे के साथ चले गए हैं. इसमें दो मंत्री अब्दुल सत्तार और संदीपन भुमरी भी शामिल हैं.

11:30 AM

बीजेपी विधायक के दफ्तर पर पथराव, शिवसेना के सात कार्यकर्ता हिरासत में

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच हंगामा भी शुरू हो गया है. सांगली में बीजेपी विधायक सुरेश खाडे के कार्यालय पर शिवसैनिकों ने पथराव किया है. साथ ही सीथ तरबूज आदि भी वहां फेंके गए हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

बीजेपी विधायक के दफ्तर पर पथराव, शिवसेना के सात कार्यकर्ता हिरासत में

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच हंगामा भी शुरू हो गया है. सांगली में बीजेपी विधायक सुरेश खाडे के कार्यालय पर शिवसैनिकों ने पथराव किया है. साथ ही सीथ तरबूज आदि भी वहां फेंके गए हैं. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस ने सात कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

10:42 AM

एकनाथ शिंदे से शिवसेना की बातचीत जारी

बगावत के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अभी तक सब ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे से पार्टी की बातचीत चल रही है.

10:00 AM

शरद पवार के घर मीटिंग शुरू

शरद पवार के घर महाराष्ट्र सरकार की अहम बैठक शुरू हो चुकी है. गृह मंत्री दिलीप वालसे, NCP मंत्री जयंत पाटिल वहां पहुंच चुके हैं.

9:00A M

महाराष्ट्र में कांग्रेस करेगी अहम बैठक

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ की मौजूदगी में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में 43 विधायक मौजूद रहेंगे. कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने की संभावना है. वह शरद पवार से भी मिल सकते हैं.

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button