
Network Today
ज्ञान प्रकाश , संवाददाता
कानपुर। दयानंद महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें ट्रैफिक पुलिस टीम की सहायता से छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियम
और सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न आयामों से परिचित कराया गया सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई।
रैली के माध्यम से छात्र छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया कि सुरक्षा के नियम आप की सुरक्षा के लिए हैं इनका पालन करें और सुरक्षित अपने घर जाए कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर सरोज पांडे ने महाविद्यालय द्वारा किए गए विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों का वर्णन दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रत्ना गुप्ता के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी इस कार्यक्रम के समय महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता एवं महाविद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।