
कानपुर। उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस से सफर कर रही मां मंधना रेलवे स्टेशन पर पानी लेने के लिए नीचे उतरी और इस बीच ट्रेन चली गई। ट्रेन में सवार बच्चे से बिछड़ी मां रो पड़ी और किसी तरह पीछे आई मेमू से अनवरगंज स्टेशन पहुंची और आरपीएफ को पूरी घटना बताई।
आरपीएफ उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी ने बताया कि राजस्थान के झझाई नवलगढ़ निवासी मुकेश कुमार की पत्नी पूजा देवी अपने चार वर्ष के बच्चे के साथ उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में सफर कर रही थीं। मंधना स्टेशन पर बेटे को सीट में बैठाकर वह ट्रेन से नीचे पानी लेने के लिए स्टेशन पर उतरीं।
ट्रेन में भीड़ अधिक होने की वजह से वह दोबारा उसपर चढ़ नहीं पाईं। कामाख्या एक्सप्रेस के पीछे आ रही मेमू ट्रेन में चढ़कर अनवरगंज स्टेशन पहुंचीं और रेलवे अफसरों को जानकारी दी। ट्रेन की लोकेशन देखी गई तो वह सेंट्रल पर खड़ी थी। सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ से संपर्क कर महिला के बच्चे व सामान को नीचे उतारा गया।
कुछ देर के बाद अनवरगंज आरपीएफ महिला को लेकर सेंट्रल स्टेशन पहुंची, जहां बच्चा व सामान उन्हें सौंप दिया गया। बच्चे को पाकर महिला ने उसे सीने से चिपका लिया और खुशी की वजह से फिर रोने लगी।