जनजागरण अभियान वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने कहा कि शराब बहुत ही बडी बुराई है।

 

NETWORK TODAY.IN

कानपुर .मण्डलायुक्त जनजागरण अभियान को सम्बोधित करते हुए, रैली को हरी झंडी दिखाते हुए व साथ में एडीजीपी, डीएम, एसपी आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधि, सबका साथ सबका विकास पुस्तक के साथ रैली स्थल पर महिलायें, कार्यक्रम स्थल पर दो मिनट का शोक सभा मौन धारण कर संवेदनायें व्यक्त करते हुए अधिकारी, विधायक, जनप्रतिनिधिगण आदि  मण्डलायुक्त, एडीजीपी, डीएम, एसपी ने 200 सौ वाहनों की नशा के विरोध में जनजागरण अभियान वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना व्यक्ति दृढ़ संकल्पवादी है चाह ले तो वह बडी से बडी बुराईयां, नशा, लत आदि को छोड सकता है: मण्डलायुक्त शराब, गुटखा आदि सभी प्रकार के नशे शरीर को नुकसान पहुंचा कर शरीर कर देते है खोखला: सुभाष चन्द शर्मा नशा छोडो-बोतल तोडो। प्रेम से बोलो-घर-घर जोडों, जो खेले जुऑ-पिये दारू, उनके बच्चे लगाये झाडू, नशा करना सामाजिक बुराई है इसी में हम सबकी भलाई है, जो नशे का हुआ शिकार उसका उजड गया परिवार, जन जन की यही पुकार, नशा मुक्त हो हर परिवार, युवा शक्ति का संदेश, शराब मुक्त हो अपना प्रदेश। शराब की मार सबसे बडी मार, बर्बाद कर दे हर सुखी परिवार। इस प्रकार के दर्जनों वाक्यों, कुटेशन, बैनर लिखे नशा व नकली शराब के विरोध में जनजागरण अभियान में शामिल करीब 200 वाहनों मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा व एडीजीपी अविनाश चन्द्र, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पूरे जनपद जिसमें बारा, शिवली, रूरा, माती, मैथा, राजपुर, रसूलाबाद, अकबरपुर, रनियां आदि क्षेत्रों के लिए वाहन जनजागरण अभियान रैली को रवाना किया। जनजागरण अभियान में विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री गाडी पर सवार होकर जन जागरण अभियान के नारे लगा रहे थे नशे के विरोध में जन जागरण अभियान में शहर के अनेक समाजसेवी जागरूक जन, राजनैतिक नेता भी कदम ताल मिलाकर वाहन के साथ चल रहे थे। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों तथा उपस्थित जनों के पास नकली शराब के विरोध में जनजागरण अभियान की अपील, पम्पलेट के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास भी थी।

 


जनजागरण अभियान रैली से पूर्व बाबा साहब डा0 बी आर अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजन समिति के सौजन्य से नकली शराब के विरोध में जनजागरण अभियान रैली शुभारंभ कार्यक्रम अकबरपुर इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल सुभाष चन्द शर्मा व एडीजीपी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जनजागरण अभियान को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा व एडीजीपी अविनाश चन्द्र ने कहा कि बुराई कोई भी हो ठीक नही होती है एक बार लग जाये तो वह छूटती नही है। परन्तु यदि कोई दृढ़ संकल्पवादी है तो वह बडी से बडी बुराईयां, नशा, लत आदि को छोड सकता है। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने कहा कि शराब बहुत ही बडी बुराई है। इसके साथ ही कई बडी बुराई भी जुड जाती है। वैध व अवैध शराब दोनो ही शराब शरीर को नुकसान करती है अवैध व नकली शराब तत्काल नुकसान करती है वहीं वैध शराब शरीर को धीरे धीरे खोखला करके नुकसान करती है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार गुटखा, खैनी का सेवन भी शरीर को नुकसान करता है गुटखा खाने वाला व्यक्ति ठीक से लड्डू नही खा सकता न ही उसका मूंह ठीक से खुलता है और न ही वह ठीक से बोल पाता है। उन्होंने कहा कि रैली के अवसर पर संकल्प ले कि जीवन में शराब का सेवन नही करेंगे, हम कोई नशा न करेंगे न ही किसी को करने देंगे। अपने परिवार मित्र पड़ोसी आदि को नशे के खिलाफ जागरूक करें इससे संख्या निश्चित ही बढेगी तथा हमारा क्षेत्र जनपद आदि नशामुक्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी की भांति साफ सुथरा रहे। पानी जितना अधिक पियेंगे उतना ही फायदा करेंगा। उन्होंने कहा कि नकली शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है शीघ्र ही एनएसए जैसे कडी से कडी कार्यवाही करने से प्रशासन नही चूकेगा। एडीजीपी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र ने भी विस्तार से अपनी बात कही तथा लोगों को नशे से दूर रखने का आहवान कर नशा मुक्त और शिक्षायुक्त समाज व परिवार बनाने को कहा। विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कहा कि आपको बहुत सोंच समझकर अपने एवं अपने आस-पास के गरीब किसान मजदूरों, पडोसियों की जिन्दगी बचाने के लिए नकली शराब एवं अन्य किसी भी नशे के खिलाफ लोगों के बीच जनजागरण करना होगा और बताना होगा कि नशा करना एक सामाजिक बुराई है जिसके खिलाफ हमें लगातार मुहिम चलानी होगी जिससे असमय होने वाली मौतों को रोका जा सके। नकली शराब एवं इसकी बिक्री का अवैध व्यापार एक ऐसा व्यापार है जिसके कारण जहां कुछ सफेदपोश लोग रातों-रात करोड़पति हो रहे है। वही दूसरी ओर हजारों परिवारों की गृहस्थी बर्बाद हो रही है। नकली शराब के खिलाफ चलने वाले जनजागरण अभियान की जिम्मेदारी केवल सरकार की नही बल्कि उन तमाम सामाजिक संगठनों की भी है जो राष्ट्र की मुख्य धारा के साथ शामिल होकर इस सामाजिक राष्ट्रीय यज्ञ में शामिल होकर जनजागरण में हिस्सा ले और स्वच्छ भारत, नशामुक्त भारत, सुन्दर भारत में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें।  जनजागरण कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने किया तथा नशा देश व समाज का दुश्मन है विस्तार से अपनी बात कही। कार्यक्रम में नकली शराब पीने के कारण असमय मृत्यु प्राप्त दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया और दुख व्यक्त करते हुए शोक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनायें भी प्रकट की गयी। इस मौके पर एसपी रतन कान्त पाण्डेय, एडीएम वित्त एंव राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक राजेन्द्र सिंह सेंगर, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम परवेज अहमद, चेयरमैन ज्योतिषना कटियार, कृष्णा गौतम, विधायक प्रतिनिधि बउवा पाण्डेय आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा0 बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह आयोजन समिति व सहयोगी संगठन अनिल शुक्ल वारसी-प्रतिभा शुक्ला फैन्स क्लब द्वारा भव्य तरीके से किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button