
सचिन त्रिपाठी, संवाददाता
कानपुर।गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी को जनता को भरपूर आशीर्वाद मिल यह है । आज समर्थकों संग विधायक ने मथुरा नगर रावतपुर से प्रारंभ कर रामेश्वर मंदिर होते हुए श्री बाबाजी खुराले मंदिर पर अपना जनसंपर्क का समापन किया।
विधायक ने बताया कि आज के जनसंपर्क में लोगों का भारी-भरकम समर्थन प्राप्त हुआ और लोग बढ़-चढ़कर अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। अपने प्रत्याशी को गली-गली संपर्क करते देखकर जनता के अंदर बहुत उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। और जनता अपने प्रत्याशी का टीका लगाकर मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दे रही है। जिसमे वृद्ध महिलाएं बहुत खुश नजर आ रही हैं।
मुख्य रूप से विधायक के साथ अभिषेक, उदयभान, मंजू, मोहित, उमाशंकर, मुरली राम, श्याम जी, सोनू शुक्ला, रोहित सचान, रामू पांडे, अरविंद कुमार, सतीश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।