Trending

India vs West Indies Live Score, 2nd ODI: फिर से शुरू हुआ मैच, भारत का नौवां विकेट गिर गया

IND vs WI Live Cricket Score: लगातार दूसरा पचासा जड़ने वाले इशान ने गिल के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े

NETWORKTODAY

West Indies vs India, 2nd ODI Live: एक दिन पहले ही मेजबानों को पांच विकेट से मात देने के बाद टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत बारबाडोस में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में दोबारा बारिश से मैच रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है. और उमरान मलिक के रूप में नौवां विकेट भी गिर गया है.

मैच में दोबारा बारिश से खेल रुकने के समय भारत का स्कोर 37.3 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रन था. कुलदीप यादव 2 और उमरान मलिक बिना खाता खोले क्रीज पर थे. इससे पहले बारिश से रुकने के बाद शुरू हुए खेल के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाए, पहली बार बारिश से मैच रुकने तक भारत ने 24.1 ओवरों में 113 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. मैच रुकने से पहले भारत ने हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के रूप में दो लगातार गेंदों पर विकेट गंवाएं. और सैमसन के आउट होते ही बारिश आ गई. ये दोनों ही दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके.

विंडीज ने टॉस जीतर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत ने इलेवन में दो बदलाव किए हैं. रोहित और विराट की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. वहीं, विंडीज ने भी अपनी इलेवन में दो बदलाव किए. अल्जारी जोसेफ और कार्टी को दूसरे वनडे की टीम में जगह मिली. ड्रैक्स ओर पोवेल को बाहर बैठा दिया गया. हार्दिक पांड्या नियमित  कप्तान रोहित की जगह दूसरे वनडे में कप्तानी कर रहे हैं. मैच में खेल रहीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

भारत: 1. हार्दिक पांड्या (कप्तान) 2. शुभमन गिल 3. अक्षर पटेल, 4. इशान किशन 5. संजू सैमसन 6. सूर्यकुमार यादव 7. रवींद्र जडेजा 8. शार्दूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. उमरान मलिक 11. मुकेश कुमार

विंडीज: 1. शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर) 2. कायले मायर्स 3. ब्रैंडन किंग 4. एलिक अथांजे 5. शिमरोन हेटमायर 6. केसी कार्टी 7. रोमारियो शेफर्ड 8. यानिक कैरिया 9. अल्जारी जोसेफ 10. जेडेन सेल्स 11. गुडाकेश मोटी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button