
कानपुर। आयकर विभाग ने ज्यादा नकदी के साथ पकड़े गए लोगों की फाइल खोल दी है। अब ये लोग अपने धन को वापस लेने आए या ना आएं, आयकर उनके ऊपर लगातार नजर रखेगा। हालांकि आयकर इस बात से भी परेशान है कि बहुत से लोग नकदी लेकर पैदल या साइकिल से जा रहे हैं।
पिछले एक माह में आयकर विभाग और पुलिस ने मिलकर 44 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम प्रदेश में पकड़ी है। इसमें से बहुत से लोग अपनी रकम को लेकर ना तो जवाब देने आ रहे हैं ना ही वे आयकर की नोटिस में कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। आयकर अधिकारियों के मुताबिक नकदी के साथ पकड़े गए लोगों की फाइल विभाग ने खोल दी है। हो सकता है कि बहुत से लोगों के लिए जो नकदी पकड़ी गई है, वह उनके हिसाब से कुछ भी ना हो और वह उसे लेने दोबारा ना आएं लेकिन उनके नाम, पते व अन्य जानकारियों के आधार पर उनकी फाइल खोल कर आयकर अधिकारियों को उनके बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जुटा दिया गया है। आयकर विभाग ऐसे लोगों के लेनदेन पर भी नजर रखेगा और जब भी उसे लगेगा, उनके यहां सर्च या सर्वे करेगा।
दूसरी ओर आयकर विभाग के अधिकारी बदले हुए ट्रेंड से परेशान हैं। आयकर अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती दौर में बड़ी रकम पकड़े जाने के बाद अब बहुत छोटी रकम पकड़ में आ रही है। इसका कारण है कि लोगों ने बड़ी रकम को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट दिया है। इसके साथ ही कार की जगह लोगों ने पहले स्कूटी का इस्तेमाल किया और अब वे साइकिल और पैदल लोगों के जरिए ही नकदी भेज रह हैं। इन लोगों को पकडऩा सबसे मुश्किल है।