
Network Today
कानपुर। स्व. गौरी शंकर अवस्थी की स्मृति में मंगलवार को रायपुरवा रामलीला पार्क के सुंदरीकरण एवं ओपन जिम का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कानपुर प्रभारी विजय बहादुर पाठक रहे। वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन-अर्चन कर भूमि पूजन कर फावड़ा चलाकर पार्क के सुंदरीकरण की नींच खोदी गई। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत यह ओपन जिम स्व. गौरी शंकर अवस्थी की स्मृति में जनता को समर्पित किया जाएगा।
पार्षद के साथ ही भाजपा में कई पदों पर रहे
इस दौरान विजय बहादुर पाठक ने कहा कि स्व. गौरी शंकर अवस्थी ने जनसंघ से भाजपा तक का सफर बहुत ही युवावस्था में पूर्ण किया। संगठन से लेकर समाज तक जो आचरण और व्यवहार उन्होंने प्रस्तुत किया, वह आज भी भाजपा परिवार एवं समाज में उनके ना रहने के बाद भी जीवंत है। वह अपने पूरे जीवन में नगर निगम में सभासद और पार्टी के विभिन्न पदों पर रहे। साथ ही अवस्थी हलीम मुस्लिम पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के भी अध्यक्ष रहे।
यह भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में शारदा बबलू बाजपेई, भाजपा के जिला कार्यालय मंत्री गौरव पांडे, जिला मीडिया सहप्रभारी श्याम बाजपेई, अशोक त्रिवेदी, समाजसेवी अमित खंडेलवाल, पीयूष शरण गर्ग, देवांग शर्मा, विकास बाजपेई, संजीव महेश्वरी, दीप शरण गर्ग रहे। इस अवसर पर स्व. गौरी शंकर अवस्थी के छोटे पुत्र अनुज अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।