
Network Today
कानपुर। सपा विधायक की मुसकिलें बढ़ती जा रही हैं। उन पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके भाई रिजवान पर भी कई मुकदमें दर्ज हुए हैं। सपा विधायक पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के बाद अब उनकी करोड़ों की संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी। कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों की संपत्तियां हैं।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। गैंग चार्ट में इरफान के साथ ही उनके भाई रिजवान, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। गैंगस्टर की एफआईआर दर्ज होने के बाद अब इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत सभी आरोपियों की संपत्तियां जब्त होंगी। पुलिस अधिकारी के अनुसार इरफान सोलंकी के पास कानपुर से लेकर मुंबई तक करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति है। इसके साथ ही सपा नेत्री के पिता बिल्डर शौकत अली के पास भी अनैतिक तरीके से कमाई गई करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इरफान, रिजवान और शौकत के साथ ही पांचों आरोपियों की संपत्ति का विवरण जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम बुधवार से काम शुरू कर देगी। गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद से इरफान के साथ ही अब उनके भाई और पूरा परिवार दहशत में है।
जानिए किस नियम के तहत गैंगस्टर एक्ट में जब्त होती हैं संपत्तियां
गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई होने पर आरोपित की संपत्ति अनिवार्य रूप से जब्त कर ली जाएगी। प्रदेश में पहली बार लागू हुई गैंगस्टर नियमावली-2021 में इसका प्रविधान किया गया है। गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत होने वाली सभी कार्रवाई अब गैंगस्टर नियमावली से की जाएगी। पहले संपत्ति जब्त करना वैकल्पिक था और अलग-अलग मामलों के अनुसार निर्णय लिया जा सकता था। नियमावली 27 दिसंबर 2021 से लागू हो चुकी है।
चार्जशीट दाखिल करते समय संपत्ति जब्ती की रिपोर्ट देनी होगी
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गैंगस्टर के मामले में विवेचक को जांच के दौरान या आरोप पत्र दाखिल करते समय संपत्ति जब्ती की रिपोर्ट देनी होगी। ऐसा न होने पर जिलाधिकारी अनिवार्य रूप से पुलिस कमिश्नर से इसका कारण पूछेंगे। संपत्ति जब्ती की रिपोर्ट आने पर स्वयं संपत्तियों की जांच कर सकते हैं या किसी विधि अधिकारी से जांच करा सकते हैं। संपत्ति के वैध या अवैध होने की जांच राजपत्रित अधिकारी से करानी होगी।