
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और सहारनपुर में पैगंबर पर बीजेपी के पूर्व प्रवक्ताओं की टिप्पणी के विरोध को लेकर शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा और नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं. प्रयागराज (Prayagraj) में बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) की विवादित टिप्पणी को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. इस पथराव में प्रयागराज के डीएम (Prayagraj DM) को भी पत्थर लगा है. प्रदर्शकारियों को काबू में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़े और फायरिंग तक करनी पड़ी है.
प्रयागराज के डीएम को भी लगा पत्थर
ये घटना प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई, जहां जुमे की नमाज के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे. नमाज के बाद इन लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबादी की. मुस्लिम समुदाय के लोग लगातार नारेबाजी करते हुए नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद ये प्रदर्शन हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतर गए, जिसके बाद पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, प्रदर्शनकारियों को काबू में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया.
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
अटाला इलाके में तनावपूर्ण हालात देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ बैरिकेटिंग कर दी है. भारी संख्या में मौके पर पुलिस की पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स मौजूद हैं. पुलिस के आला अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है. लेकिन लोग बार-बार पत्थरबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों में कई नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं.
सहारनपुर में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के पूर्व प्रवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की. इसी तरह के मामले मुरादाबाद और लखनऊ से सामने आए. लखनऊ में, टाइल वाली मस्जिद में हजारों प्रदर्शनकारियों को पुलिस बल द्वारा बैरिकेड्स पार करने से रोका गया.
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज समेत कई जिलों में हुई हिंसक झड़प को लेकर सीएम योगी ने आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने साफ कहा है कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाये. सुरक्षा व्यवस्था से कही भी कोई खिलवाड़ ना करे. ऐसी व्यवस्था बनाई जाये. सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए.
शासन ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है- अवनीश अवस्थी
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि प्रयागराज को छोड़कर बाक़ी जगहों पर स्थिति नियंत्रण में हैं. प्रयागराज में भी लोगों को समझाने की कोशिश की जा रही है. शासन ने स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
#WATCH Uttar Pradesh: Protest erupted in Pyaragraj over inflammatory statements of suspended BJP leader Nupur Sharma and expelled BJP leader Naveen Kumar Jindal pic.twitter.com/aipfBdvica
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 10, 2022