
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर।जीएसवीएम हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को दिया जीवनदान कानपुर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज हैलट अस्पताल जच्चा-बच्चा विभाग डॉ सीमा द्विवेदी व उनकी टीम ने अति गंभीर स्थिति के एक मरीज का जिसके पेट मे 20 किलो का ट्यूमर था, उसका सफल ऑपरेशन कर ट्यूमर को बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद से मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है। इस जटिल ऑपरेशन के बारे में डॉ सीमा द्विवेदी ने बताया कि एक महिला के पेट में 20 किलो का ट्यूमर था जिसे गंभीर हालत में जच्चा-बच्चा अस्पताल में लाया गया और उसे भर्ती किया गया। भर्ती करने बाद उन्होंने जांच में पाया कि मरीज के फेफड़े की झिल्ली में पानी और लिवर में सूजन है। इस हालत में बेहोश करके ऑपरेशन करने में भी काफी खतरा था। प्राचार्य डॉ संजय काला ने मरीज की जान को बचाने के लिए सभी विभागों की टीम को लगा कर मरीज की जान को बचाया । मेडिसिन विभाग ने लीवर की सूजन का इलाज किया। चेस्ट एंड टीवी विभाग में फेफड़े की झिल्ली से पानी निकाला। ब्लड बैंक ने ब्लड का इंतजाम किया और ये सब प्राचार्य डॉ संजय काला को जाता है।
उन्होंने आईसीयू की व्यवस्था लेकिन उसकी जरूरत नही पड़ी। इस सफल ऑपरेशन के लिए उन्होंने समस्त विभागों के सहयोग व प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के डॉक्टरों को बधाई दी। खास तौर पर बेहोशी की टीम को बधाई का पात्र बताया। मरीज पूर्णता स्वस्थ है।
ऑपरेशन करने वाली डॉक्टरो की टीम में प्रोफेसर सीमा द्विवेदी, डॉ प्रतिमा, डॉ ऋतु ,डॉ स्नेह लता एवं डॉ सुप्रिया की टीम रही।