
कानपुर नगर | केंद्र तथा राज्य सरकार जनता के हितो के लिए कटिबद्ध है, इसके लिए सरकार वृधावस्था पेंशन , विधवा , दिव्यांगजन पेंशन ,मुख्यमंत्री समूहिक विवाह योजना ,विवाह अनुदान राशि , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना , शौचालय निर्माण कराके गांव को खुले में शौच मुक्त कराना | जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने ग्राम होरा कछार विकास खण्ड कल्याणपुर के पंचायत भवन में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से ग्राम वासियो को चौपाल लगाकर जानकारी दी | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में २ लाख रूपये निःशुल्क का बीमा है इसके लिए पात्र लाभार्थी अपना तहसील का आय प्रमाण पत्र , बैंक पास बुक ,आधार नंबर से आन लाइन पंजीयन कराये और योजना का लाभ ले| इसी प्रकार सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना के विषय में उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि आप के पास में जो भी खेतिहर भूमि हो उसमे अपने परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का नाम खतौनी में दर्ज कराये यदि किसी भी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना होती है तो परिवार को 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा राज्य सरकार देगी |
जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की लाभकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के लिए एक एक व्यक्ति को योजनाओं से होने वाले लाभ की जानकारी दी तथा योजनाओ के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन , विधवा पेंशन तथा दिव्यांगजन पेंशन के समस्त लाभार्थी अपना आय प्रमाण पत्र बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड लेकर लोकवाणी से अपना आन लाइन पंजीयन कराये यदि कोई आन लाइन फार्म भरने में कोई समस्या होती है तो ब्लाक तथा विकास भवन में समाज कल्याण कार्यालय में भी आन लाइन आवेदन करा सकते है, आन लाइनआवेदन करने के बाद उसकी छाया प्रति सेक्रेट्री तथा विकास भवन समाज कल्याण विभाग कार्यालय में दे सकते है उनकी पेंशन सीधे उनकी खाते में आना प्रारम्भ हो जायेगी । मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना में जो भी अपनी बेटी का विवाह कराना चाहते है वे आन लाइन फार्म भरे उन्हें 20 हजार रूपये तथा 10 हजार का समान दिया जायेगा | या फिर वे स्वयं विवाह कराना चाहते है तो आन लाइन फार्म भर ने के पश्चात उसकी छायाप्रति समाज कल्याण ऑफिस विकास भवन में दे । इसके लिए विवाह के 45 दिन पहले तथा विवाह के 45 दिन बाद तक आवेदन कर सकते है इन्हे केवल 20 हजार रूपये ही दिया जायेगा जिलाधिकारी ने ग्राम का निरीक्षण किया तथा यहां की महिलाओं से बात करते हुए कहा कि आप शौचालय बनवाये अभी गठ्ठा खोदे अपना आधार कार्ड दे तत्काल आप के खाते में पहली क़िस्त 6000 रूपये भेज दी जायेगी,ततपश्चात दूसरी क़िस्त 6000 शौचालयनिर्माण के बाद भेज दी जायेगी उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अब किसी को खुले में शौच नहीं जाना है,इसके लिएआप महिलाओ को आंदोलन करना होगा जब तक शौचालय न बन जाये खाना न बनाये तभी शौचालय बन पायेगा | उन्होंने ने यहां के 30 मिस्त्रियो को अन्य गावो में जहा शौचालय निर्माण कराना है वहा उन्हें लगाकर उनसे शौचालय निर्माण कराये के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया | जिलाधिकारी ने 6 बच्चों को स्कूल के बैग वितरण किया किया | उन्होंने बताया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए महीने के पहले तथा तीसरे मंगलवार को जनपद के दो ग्रामो में चौपाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जायेगी इसके क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम होरा कछार विकास खण्ड कल्याणपुर तथा मुख्य विकास अधिकारी अहभिषेक आनंद ने बिधनू ब्लाक के शेरशाह पुर में चौपाल लगाकर उपस्थित ग्रामीणों को लाभकारी योजनाओ की जानकारी दी |
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी , तहसीलदार सदर आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।