
Network Today
कानपुर।श्री जगन्नाथ स्वामी पिछले 15 दिनो बाद पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर शुक्रवार को अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए जरनलगंज स्थित जगन्नाथ मंदिर बाईजी मंदिर प्रागण से बाहर निकले तो पूरा माहौल भक्तिमय में हो गया ।
जगह जगह भगवान जगन्नाथ जी की आरती कर स्वागत किया गया।
यात्रा में शहर की सभी समितियों के रथ भी शामिल हुए। जगन्नाथ मंदिर बिरजी भगत से निकली मंदिर प्रांगण से शुरु हुई यात्रा का साहू कोठी ,नील वाली गली ,मारवाड़ी पुस्तकालय बिरहाना रोड, नयागंज , मेस्टन रोड , कोतवाली बड़ा चौराहा, शिवाला आदि से वापस मंदिर पहुँची।
यहां यात्रा ने कुछ के विशाखा वही भगवान जगन्नाथ बता दे बढ़ते हुए रसिया कामकाज भगवान के विश्राम करने के बाद आज सुबह 4:00 बजे मां गंगा आरती के बाद बाईजी मंदिर के लिए रवाना होगयी। पूरी यात्रा में श्रद्धालुओं ने यात्रा में पुष्प वर्षा की ।
यात्रा के दौरान भक्त भजनों पर झुमते हुए चले भगवान किरत से लोगों ने प्रसाद की प्रक्रिया पूरी यात्रा मार्ग पर भक्तों ने शरबत खड़ी चावल कोल्डड्रिंक आज का वितरण भी किया महामंडलेश्वर जितेंद्र दास पनकी महान कृष्णदास महान सुरेश दास बालक दास एमएलसी सलिल विश्नोई विधायक न भगवान की आरती करने के बाद यात्रा को रवाना किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरी यात्रा, ड्रोन कैमरे से भी रखी गयी निगरानी
इस बार यात्रा में पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा रही पूरी यात्रा के दौरान पुलिस बल तैनात रहा व्ही खुफिया एजेंसी से लेकर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी यात्रा में शामिल रहे। वही ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी गयी ।