
Network Today
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवा को एक आतंकी हमले के बाद सेना के वाहन में आग लगने से 5 जवान शहीद हो गए. सेना ने एक बयान में कहा है कि घटना में शहीद होने वाले जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे. थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक वाहन में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’ सेना ने कहा कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई.
The troops were part of a convoy that came under attack by terrorists in J&K's Poonch: Army sources https://t.co/UG2QOjbzJk
— ANI (@ANI) April 20, 2023
सेना ने बयान में कहा, ‘आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए दोपहर करीब तीन बजे भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की.’ बयान में कहा गया है, ‘आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड फेंके जाने के कारण वाहन में आग लग गई.’
बयान के मुताबिक, इस क्षेत्र में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के पांच जवान हमले में शहीद हो गए. सेना ने कहा कि एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत राजौरी के सैन्य अस्पताल ले जाया गया.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वह बहादुर सैनिकों की शहादत से दुखी हैं. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’ सेना ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान जारी है. शुरुआती बयान में सेना ने कहा था कि एक सैन्य वाहन में आग लगने से जवानों की जान चली गई है.