आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जमीन विवाद को लेकर एक महिला ने अपने तीन बच्चों संग खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई है जबकि दूसरी बेटी और बेटे की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामले की जानकारी दी है।
जमीन विवाद के कारण किया सुसाइड
पुलिस के मुताबिक, ये मामला येलमंचिली गांव का बताया जा रहा है। मामले के पीछे जमीन विवाद है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चिंटू चिनामणि (45) और उसकी बेटी जान्हवी (18) के रूप में हुई है। घायलों में जान्हवी का भाई साई सुशांक (15) और बहन श्री रंजिनी है। दोनों का विशाखापट्टनम के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सास ने किया था जमीन में हिस्सा देने से इन्कार
सब इंस्पेक्टर (एसआई) परी नायडू ने बताया कि चिनामणि की सास ने उसे जमीन का हिस्सा देने से इन्कार कर दिया था जिसके बाद ये विवाद शुरू हुआ। चिनामणि अपनी सास के फैसले से नाराज थी। जांच में पता चला कि चिनामणि की सास अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा अपनी बेटी के साथ साझा करना चाहती थी और बाकी अपने बेटे (चिनामणि के पति) को देना चाहती थी। एसआई ने बताया कि एक महिला और उसके तीन बच्चों ने आत्मदाह कर आत्महत्या कर ली, जिसमें मां और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।