Trending

जब पहली बार जिला कलेक्टर बनीं IAS Tina Dabi, आलीशान दफ्तर की तस्वीरें देख दंग रह गए लोग

Network Today

राजस्थान।मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी अब जैसलमेर की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट बन गई हैं.

 

टीना डाबी को कलेक्टर बनाया गया

मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी अब राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट हो गई हैं. ये पहला मौका है जब टीना डाबी पूरा जिला संभालेंगी. उन्हें पहली बार जिला कलेक्टर बनाया गया है. टीना डाबी ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इसकी तस्वीरें भी टीना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. टीना डाबी इन तस्वीरों में अपने दफ्तर में दिख रही हैं. उनका ये दफ्तर बेहद आलीशान है, जिसकी तस्वीरें देख लोग दंग रह गए. लोग दफ्तर की तारीफ कर रहे हैं जबकि टीना को शुभकामनायें दे रहे हैं.

शेयर की ये फोटोज

टीना डाबी यूपीएससी बैच-2016 की टॉपर हैं. टीना डाबी ने पदभार ग्रहण करने के दौरान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

वायरल हुईं ये फोटोज

ट्विटर और instagram पर उन्होंने ये कई तस्वीरें शेयर की हैं. जो खूब वायरल हो रही हैं. कई लोग टीना डाबी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इन तस्वीरों को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.

आईएएस प्रदीप से हाल ही में की है शादी

9 नवंबर 1993 को जन्मीं 28 साल की टीना डाबी बेहद चर्चित हैं. हाल ही में टीना डाबी ने IAS प्रदीप गंवाडे (IAS Pradeep Gawande) से शादी की थी. साल 2013 बैच के IAS अधिकारी प्रदीप गंवाडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था. पहले वह चुरू जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. प्रदीप मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और वे राजस्थान कैडर के IAS अधिकारीक हैं. यूपीएससी पास करने से पहले उन्होंने MBBS की डिग्री हासिल की थी.

अतहर आमिर से की थी शादी

टीना डाबी ने साल 2016 बैच के ही परीक्षा में दूसरे स्थान पाने वाले अतहर आमिर से शादी की थी. टीना डाबी और अतहर आमिर दोनों ने ही साथ में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी.

दो साल बाद हुआ तलाक

ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी लेकिन यह शादी 2 साल से अधिक न चल सकी. साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. फिर आईएएस प्रदीप से हाल ही में की है शादी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button