
network today
- मामले को लेकर बजरंग दल ने थाने में किया जमकर हंगामा।
– धर्मांतरण का मामला, नाबालिग का 30 साल की महिला संग कराया जबरन निकाह
कानपुर।उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। शहर में धर्मांतरण का अनोखा मामला सामने आया है। शहर के काकादेव थाना क्षेत्र के ओम चौराहे का है, जहां पर एक नाबालिग को कथित तौर पर अपहरण करने के बाद धर्म परिवर्तन कराया गया।
नवीन नगर निवासी एक दंपति ने काकादेव थाने में सोमवार को तहरीर दी। जिसमें बताया कि उनके 16 वर्षीय बेटे का एक 30 वर्षीय मुस्लिम तलाकशुदा युवती ने अपहरण कर लिया है। युवती ने जबरन बेटे का धर्म परिवर्तन करवाकर मौलवी से निकाह पढ़वा लिया है। युवती के दो बच्चे भी हैं। वहीं इस मामले में पहले तो पुलिस टरकाती रही। फिर परिवावालों ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही बजरंग दल और विहिप ने काकादेव थाने में हंगामा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। पुलिस ने मौलवी को हिरासत में ले लिया है।
काकादेव नवीन नगर में रहने वाली महिला ने बताया कि उनका 16 साल का बेटा जाजमऊ निवासी एक मुस्लिम महिला के संपर्क में आ गया। महिला का पति से तलाक हो चुका है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसके संपर्क में आने के बाद किशोर की गतिविधियां भी संदिग्ध हो गईं। नमाज पढ़ना और मुस्लिमों की तरह कपड़े पहनने लगा। इसी बीच रविवार को किशोर अचानक कुछ घंटों के लिए लापता हो गया। आरोप है कि मुस्लिम महिला ने रविवार को ही जाजमऊ ले जाकर किशोर का धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद मोहम्मद हनीफ की बेटी सिमरन से उसका निकाह करा दिया गया। मामले की जानकारी होने पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने सोमवार रात को काकादेव थाने में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ धर्मांतरण, बंधक बनाने, अपहरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
महिला की देर रात तक पुलिस करती रही तलाश
मामले की जानकारी मिलने के बाद काकादेव थाने की पुलिस देर रात तक जाजमऊ और चकेरी के कई घरों में दबिश देती रही। लेकिन देर रात तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला। उधर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
निकाह का वीडियो हुआ वायरल
बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि मौलवी का घर पर किशोर को कलमा पढ़ाते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। मौलवी और उसके गिरोह को चिह्नित कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।