
कानपुर। निराला नगर में होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने कानपुर पहुँचे । सबसे पहले मेस्टन रोड स्थित श्री ब्रह्मवर्त सनातनधर्म महामण्डल के द्वारा नवनिर्मित बालिका विद्यालय मेस्टनरोड के उद्घाटन करने हेतु पहुचे थे।विद्यालय का संघ प्रमुख भैया जी जोशी ने किया उद्धघाटन । वही बीजेपी के कई नेताओ के साथ ही महामण्डल एवं संघ के वरिष्ठ अधिकारी गण भी रहे मौजूद।