
Network Today
कानपुर में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय यानी CSJMU पूरी तरह से पेपरलेस यूनिवर्सिटी बन गई है। यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से पेपरलेस करने के लिए ई ऑफिस की शुरुआत की गई है। अब सभी फाइलों का डाटा कंप्यूटर पर तैयार किया जा रहा है।
कैंपस के सभी विभागों की ई फाइलें बन रही हैं, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को लॉगिन और पासवर्ड जारी कर दिया गया है। पेपरलेस होने से यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ ही दूर-दराज क्षेत्रों के छात्रों को भी मदद होगी। जल्द ही प्रक्रिया को पूरी तरीके से शुरू कर दिया जाएगा।
कागजी कार्रवाई से मिलेगा छुटकारा
सीएसजेएम की इस पहल के बाद यह विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला पेपरलेस विश्वविद्यालय बन गया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने प्रदेश में अपने कई अलग रिकॉर्ड बनाए हैं। पेपरलेस होने से अब कर्मचारियों को ज्यादा कागजी कार्रवाई भी नहीं करनी पड़ेगी और एक क्लिक पर ही सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।