Trending

चुन्नीगंज में फिर फ़टी पानी की लाइन , सड़क धंसी, दो साल में तीसरी बार लाइन टूटी

20 फीट उचाई का फव्वारा ,सड़क तक भरा घुटने तक पानी , डेढ महीने पहले भी यही पर टूटी थी लाइन

NETWORK TODAY.IN
जी पी अवस्थी
कानपुर नगर । जेएनआरयूएम योजना के अंतर्गत बीती समाजवादी पार्टी की सरकार में कार्य के दौरान कार्यदायी कम्पनियो, ठेकेदारो और विभगीय अधिकारियों का सारा खेल खुलकर सामने आ चुका है। कार्य के दौरान बरती गयी कमीशनखोरी के कारण लापरवाही शहर की जनता पर भारी पड रही है।डेढ महीने पहले भी यही पर टूटी थी लाइन .एक तरफ शहर में जगह-जगह खुदाई जारी है तो दूसरी तरफ पाइप लाइन टेस्टिंग के दौरान सडके फटने की कई घटनाये सामने आ चुकी है। यही नही लापरवाही का आलम यह कि कहीं कहीं तो पाइप ही नही डाले गये है। टेस्टिंग के दौरान पाइपलाइन लीकेज होने के कारण कहीं सडक फटी तो कहीं धंसती रहती है, जिसमें पैसा, समय बर्बाद होता है तो परेशानी सभी को झेलनी पडती है। पाइप लाइन फटने या लीकेज होने के क्रम में कल सोमवार को चुन्नीगंज के पास पाईप लाइन लीक के कारण लाखो लीटर पानी सडक पर बह गया। पाइप लाइन फटने की सूचना के काफी देर बाद जहां प्रेशर बंद कराया गया वहीं विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। पाइन लाइन फटने के कारण रोड को बंद कर दिया गया, जिसके कारण चारो ओर जाम लग गया। चुन्नीगंज से सटे इलाके ग्वालटोली, वीआईपी रोड, सिविल लाइन, लाल इमली रोड, मैकराबर्ट गंज रोड पर भीषण जाम लग गया। वाहन गलियों में फंस गये।

गंगा बैराज से फूलबाग तक बिछी पाइप लाइन में सुबह केटीएल शोरूम के सामने अचानक पाइप लाइन फटने से फव्वारा फूट पड़ा करीब 20 फीट ऊपर तक  फव्वारा उठने से वहा जाम लग गया लोगो को निकलने में काफी दिक्क्त हुयी सड़क जल मगन हो गयी एक घण्टे बाद जल निगम ने पानीकी सप्लाई बंद कर दी। जल निगम के अधीक्षण अभियंता राम शरण पाल सहित अफसरों की टीम ने जायजा लिया। अधीक्षण अभियंता ने बताया ईएमएस कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने चार साल पहले चुन्नीगंज शनिदेव मंदिर से  परेड चौराहे तक 20 करोड़ रूपये से मुख्य पाइप लाइन पड़ी थी । ठेकेदार को नोटिस भेजदी गयी है उसका 10 प्रतिशत भुगतान रोक दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। भरे पानी को निकल कर मरम्मत का काम चलरहा है।  

 देखिये विडिओ …20 फीट  उचाई का फव्वारा ,सड़क पर फैला पानी …

 

 

.
चुन्नीगंज पैट्रोल पम्प में भी फैला  पानी.
 चुन्नीगंज में फटी पानी की लाइन से सड़क
चुन्नीगंज में फटी पानी की लाइन की वजह से लगा जाम .
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button