
पैगंबर टिप्पणी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ठाणे पुलिस कमिश्नरेट की वेबसाइट को कथित तौर पर मंगलवार सुबह 4 बजे हैक कर लिया गया. इस वेबसाइट पर भारत सरकार के लिए एक मैसेज दिखाई दिया, जिसमें पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर देश भर में हिंसा के लिए मुस्लिमों से माफी मांगने के लिए कहा गया.
Network Today
हाइलाइट्स
- महाराष्ट्र में ठाणे, मुंबई और नागपुर में हैक हुईं वेबसाइट्स
- सरकारी और प्राइवेट संस्थानों की वेबसाइट्स हैक होने से मचा हड़कंप
- मंगलवार तड़के पुलिस आयुक्त की ही वेबसाइट हैक कर ली गई
Nupur Sharma Controversy: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के पुलिस आयुक्त की वेबसाइट मंगलवार को कथित तौर पर हैक कर ली गई। स्क्रीन पर भारत सरकार के लिए एक संदेश आने लगा जिस पर लिखा था कि दुनिया भर के मुसलमानों से माफी मांगो। महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडे ने बताया कि इसी तरह 500 से ज्यादा वेबसाइट हैक की गईं। संदेश में आगे लिखा गया है कि ‘जब हमारे का प्रेरक का अपमान होता है तो हम स्थिर नहीं रहते।’
हैक की गई वेबसाइट पर लिखा, ‘नमस्कार भारत सरकार, सभी को नमस्कार। बार-बार, आपकों इस्लामी धर्म से समस्या है और आप परेशानी खड़ी कर रहे हैं। जल्दी करो और दुनिया भर के मुसलमानों से माफी मांगो !! हमारे पैगंबर के अपमान को हम बर्दाशत नहीं करेंगे।
तड़के हैक की गई वेबसाइट
हालांकि, वेबसाइट को बाद में रीस्टोर कर लिया गया। डीसीपी साइबर सेल ठाणे सुनील लोखंडे, ने कहा ‘ठाणे पुलिस की वेबसाइट आज सुबह करीब 4 बजे हैक कर ली गई। साइबर टीम द्वारा जांच की गई। तकनीकी विशेषज्ञों ने डेटा बरामद किया और वेबसाइट को बहाल कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।’
500 से ज्यादा वेबसाइट्स हैक
महाराष्ट्र साइबर सेल के एडीजी मधुकर पांडे ने कहा कि 500 वेबसाइटों में से कुछ को हैक कर लिया गया था, कुछ को बहाल कर दिया गया था और इसकी जांच भी शुरू हो गई है। मधुकर पांडे ने कहा 70 से अधिक वेबसाइटों पर हमला किया गया है, जिनमें से 3 सरकारी वेबसाइटों के बाद निजी विश्वविद्यालय की वेबसाइटें हैं। हैक की गई वेबसाइटें 500 से अधिक हैं।
सामने आ रहा इन दो देशों का नाम
एडीजी पांडे ने कहा, देश में चल रहे सांप्रदायिक तनाव के कारण कई साइबर हैकर्स एक साथ आ गए हैं और देश की कई वेबसाइट्स को हैक कर लिया है. इसमें दो देशों मलेशिया और इंडोनेशिया का नाम सामने आ रहा है. हमें यह सूचना नहीं है कि ये गैंग भारत से ऑपरेट कर रहा है या बाहर से. वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे ने भी कहा कि पिछले दो दिनों में देश की कई वेबसाइट्स को हैक कर लिया है और बाद में इसी तरह का संदेश वहां नजर आया. साइबर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
नागपुर साइंस संस्थान की भी वेबसाइट हुई थी हैक
इससे पहले महाराष्ट्र में नागपुर स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस की वेबसाइट रविवार को हैक कर ली गई थी। हैकर ने अपनी पहचान ‘ड्रैगनफोर्स मलेशिया’ के रूप में देते हुए वेबसाइट के होम पेज पर संदेश दिया कि यह हमारे पैगंबर के अपमान को लेकर एक विशेष अभियान है।’
महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने यह भी कहा कि पिछले दो दिनों में देश भर में कई वेबसाइटें हैक की गईं और इसी तरह के संदेश बाद में सामने आए हैं।