
NETWORK TODAY.IN
कानपुर नगर20मई । बच्चों एवं युवाओं की प्रतिभा को एक मुकाम देने के उददेश्य से तथा उन्हे मंच प्रदान करने के लिए आगामी 30 जून को एक प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश स्तरीय टैलेंट हंट प्रतियेागिता के तहत गोल्डन फेस आॅफ यूपी एव सुर्पब माम आॅफ द इयर का चयन गोल्डन थेरड्स इंटरटेनमेंख् संस्था द्वारा किया जायेगा जो सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस प्रतियोगिता के र्लिए आॅडीशन की शुरूआत रविवार को की गयी। कार्यक्रम संयोजिका मोनिका सिंह ने बताया कि संस्था महिला सशक्तिकरण एवं भारतीय संस्कृति को प्रोत्साहन हेतु कार्यरत है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से संस्था महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के शोषण की ओर समाज का ध्यान आकर्षित करेगी, जिससे महिलाओं को स्वच्छ सामाजिक वातावरण मिल सके। मिस्टर एण्ड मिस गोल्डन फेस आॅ यूपी व सुपर्व माॅम आफ द इयर के साथ डांस कम्पटीशन का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें प्रतिभावादी युवको व युवतियों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 50 से अधिक मेल फीमेल प्रतियोगियों ने भाग लेकर रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर दीप्ती सिंह नेहा जैसवाल जज के रूप में मौजूद रहे।