
Network Today
कानपुर। 30सितम्बर, शास्त्री नगर श्री रामलीला कमेटी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के प्रति असीम आस्था रखने एवं गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों के प्रति अपनी विशिष्ट सेवा प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी कानपुर के उप महाप्रबंधक अभिनीत श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया, अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि बारह कलाओं के स्वामी श्री राम का जन्म लोक कल्याण एवं इंसानों के प्रति एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए हुआ था भगवान श्रीराम को हिंदू धर्म के महानतम देवताओं की श्रेष्ठ श्रेणी में गिना जाता है वह करुणा,त्याग एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति थे, इसीलिए हम उनकी लीलाओं को हर वर्ष प्रदर्शित करते हैं ताकि समाज उनकी लीलाओं से कुछ ज्ञान अर्जित कर सके, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय अवस्थी, बाबू तिवारी, राजीव पांडे, देव नारायण पांडे, श्याम जी पांडे, अमर सिंह, प्रेमचंद्र यादव, छुन्ना कश्यप, आरपी कटिहार,विनीत सिंह,नीरज आदि के साथ रामलीला कमेटी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे l