Trending

“लव जिहाद” वेब सीरीज बड़ा संदेश देती , फ़िल्म में शहर के अजय त्रिपाठी

आज 5 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म मैक्स प्लेयर में रिलीज होगयी

 

Network Today
जी पी अवस्थी

अपडेट 5 जनवरी 2023

कानपुर।’ लव जिहाद ‘वेब सीरीज में शहर के अजय त्रिपाठी गैंग लीडर की भूमिका में नजर आएंगे इस वेब सीरीज के लेखक रतनलाल नगर निवासी प्रमोद गुप्ता है यह सीरीज 5 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म मैक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है वेब सीरीज की शूटिंग शास्त्री नगर बिठूर काकादेव कल्याणपुर ,संजय वन, किदवई नगर ,ग्वालटोली श्रमिक भवन आदि जगहों पर हुई है। नेटवर्क टुडे से बातचीत में फ़िल्म एक्टर और पत्रकार अजय त्रिपाठी ने बताया कि फ़िल्म में ये दिखाया गया है की  किस तरह से एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय कि लड़कियों को प्रेम में जाल में फंसा कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं ये फ़िल्म उन  लोगो को सावधान करती है और संदेश साफ है कि  ऐसे लोगो से दूर रहे । हम हिंदुस्तान के दर्शकों से कहना चाहते है कि  फ़िल्म “लव जिहाद” को जरूर देखें  जिससे आप को पता चले कि लव जिहाद में सीधी साधी लडकिया इससे बच सके।

मैक्स प्लेयर OTT प्लेटफार्म 👇नीचे लिंक को क्लिक करे

https://www.mxplayer.in/shorts/watch-love-jihad-online-41513ea9814d2feaad7194530a480aab

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button