Trending

चिलचिलाती गर्मी से शहरवासी हुए बेहाल

जिस तरह सूर्य देवता अपना प्रकोप दिखा रहे है लगता नही आने वाले दिनों में गर्मी से लोगों को निजात मिल पाए। गर्मी से बचने के लिए लोग तरल पदार्थों के सेवन में जुट गए हैं।

 NETWORK TODAY.IN
 
कानपुर 23 मई18 । सुबह के 10 बजते ही 2 बजे का एहसास होने लगता है इतनी गर्म हवाओं से लोगों के जन जीवन पर काफ़ी असर दिखाई दे रहा है सड़कों पर इतनी गर्मी को देखते हुए लोग अपने घरों में रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और शाम को ही लोग अपने घरों से बाहर आने को मजबूर हो गए हैं जिस तरह सूर्य देवता अपना प्रकोप दिखा रहे है लगता नही आने वाले दिनों में गर्मी से लोगों को निजात मिल पाए। गर्मी से बचने के लिए लोग तरल पदार्थों के सेवन में जुट गए हैं।

सूर्य देव इतना मत बरसो सुबह से ही मौसम ने गर्म हवाएं फेंकना शुरू कर दिया है और रात भर हवाएं ऐसे ही गर्म रह रही है सुबह 9 बजते ही दिन के तापमान में इतनी ज्यादा तपिश बढ़ जाती है कि लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है वहीं जिन्हें अगर जाना भी होता है तो अपने आप को धूप से बचाने के लिए चश्मा,तौलिया साथ लेकर निकलते है इतनी कड़ी और धधकती धूप से मानो अंगारे निकल रहे हो हर कोई इस कड़ी धूप से बचने के लिए कोई न कोई इंतजाम ढूढ़ने में लग गया है जहां धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए लोग तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा कर रहे हैं गर्मी से अपने आप को बचाने के लिए लोग शिकंजी, पना,,गन्ने का रस , खीरा,ककड़ी जैसे तरल पदार्थ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं जगह जगह शर्बत वितरण और प्याऊ में भीड़ देखने को मिल रही है।
सुबह गर्म हवाएं रुला रहीं रात में उमस भरी गर्मी सुबह गर्म हवा और दोपहर में चिलचिलाती धूप और दिन भर उमस भरी गर्मी से बीमारियों ने भी जन्म ले लिया है ज्यादा गर्मी और धूप से अस्पतालों में मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है हर कोई इस गर्मी और तपिश से बचने के लिए छांव की तलाश में लगा हुआ है  लेकिन ये धूप छांव में भी अपना आतंक मचाये हुए है महिलाएं अपने बच्चों को कवर्ड कर इस धूप से उन्हें बचा रही है तो वहीं स्कूल की छात्राएं गर्मी से बचने के लिए रुमाल चेहरे पर लगाए हुए हैं हर कोई इस तपती धूप से बचने के लिए कोई न कोई उपाय ज़रूर कर रहा है शहर ने धूप की तपिश की चादर ओढ़ ली है। जो परेड चौराहा दिन भर व्यस्त रहता था दोपहर 12 बजे ही सन्नाटा पसरा रहा मुस्कान खान ने बताया कि इतनी गर्मी है कि रमज़ान में खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वहीँ जिया उर रहमान ने बताया कि इतनी गर्मी में रोजेदारों को खासी दिक़क्त हो रही है हम यही अल्लाह से दूआ करते है कि गर्मी से हमें निजात दिलाए।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button