
Network Today
कानपुर। आइआइटी में देखा गया तेंदुआ दस दिन बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है। बीते तीन दिन से कैमरे से ओझल रहा तेंदुआ पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में मौजूद नजर आ रहा है।
गुरुवार शाम से लेकर शुक्रवार शाम सवा छह बजे तक वह चार बार गर्ल्स हास्टल के आसपास दिखा लेकिन वनकर्मी अबतक पकड़ नहीं सके हैं। वह अबतक एक जंगली सूअर और नील गाय के बच्चे काे शिकार बना चुका है।
IIT से NSI के बीच दस दिन से घूम रहा तेंदुआ
26 अक्टूबर की भोर आइआइटी के गार्ड ने हवाई पट्टी के पास पहली बार तेंदुआ देखा था। दोन दिन तक उसकी तलाश वन विभाग और संस्थान के सुरक्षा कर्मी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से करते रहे थे। लेकिन कुछ पता नहीं चला था। स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई थी और छात्रों को हास्टल के अंदर रहने को कहा गया था।
दो दिन बाद तेंदुआ आइआइटी से जीटी रोड पार करके सामने राष्ट्रीय शर्करा संस्थान में पहुंच गया था, जिसे देखकर सुरक्षा कर्मी सहम गए थे। इसके बाद वो आइआइटी संस्थान से सटे इलाकों में घूमता दिखा था। अभी बीते दो दिनों से उसकी चहल कदमी नहीं दिखी लेकिन गुरुवार की शाम को फिर एनएसआई के कैमरे में नजर आया है। तेंदुआ दस दिन से आइआइटी और एनएसआई के बीच घूम रहा है।