
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर।गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर सभागार में रविवार को 1970 बैच के चिकित्सकों के मेडिकल कार्यक्षेत्र के 50 साल पूरे होने की खुशी में गोल्डन जुबली मीट कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । जिसमे देश विदेशों में भी अपने चिकित्सीय हुनर से भारत का नाम रोशन कर रहे 60 वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया ।यह जानकारी उक्त कार्यक्रम के
संयोजक व कार्यक्रम उपाध्यक्ष डा ० गोपाल सिंह धानिक व आयोजन चेयरमैन एल.डी. मिश्रा ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में जेम्स 1970 बैच को 50 वर्ष पूर्ण हो गए थे।
लेकिन कोरोना काल के चलते यह आयोजन नही होसका क्योंकि हमारे कुछ साथी चिकित्सक जो कि संकट काल के दौरान विदेशों से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होसकते थे। इसलिए उक्त कार्यक्रम को हम 2022 में आयोजित कर रहे है,,,
इस अयोजन का तीसरा मुख्य आकर्षण यह है की हम अपने 1970 बैच काल सभी चिकित्सकों की याद में मेडिकल कालेज के लिए एक भव्य प्रवेश द्वार बनवाने का फैसला लिया है ।जिसके शिलान्यास की घोसणा आज की गई है यह भव्य प्रवेश द्वार ( ह्रदय रोग संस्थान के बगल से होकर मेडिकल कालेज तक गुजरता है )* वहां बनेगा जोकि मेडिकल कालेज के 70 बैच के उन दिवंगत चिकित्सकों की याद में और शिक्षको के सेवा काल के स्वर्णिम काल की याद का साक्षी होगा ।