Trending

चमत्कार में विफल होने पर भड़के बाबा करौली सरकार, भक्त को सेवादारों से पिटवाया

Network Today

कानपुर में करौली सरकार के नाम विख्यात बाबा झाड़फूंक और हवन-पूजन कराकर दुखों को दूर करने का दावा करते हैं। सोमवार को करौली सरकार पर नोएडा के रहने वाले एक शख्स ने बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित युवक का कहना है कि मेरी और मेरे परिवार की करौली सरकार पर पूर्ण आस्था थी। आरोप है कि चमत्कार में विफल होने पर बाबा भड़क गए। उन्होने अपने सेवादारों से मुझे कमरे में बंद कराकर लातघूसों और सरिए से पिटाया था। इसमें नाक की हड्डी टूट गई और सिर फट गया। कमिश्नर के आदेश पर करौली सरकार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़ित ने बताया कि बाबा ने मुझसे परेशानी और आने का कारण पूछा था। मैंने बाबा को बताया कि मैंने आप बहुत नाम सुना है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी आपके चमत्कार के बारे में जानकारी जुटाई है। मैं जिज्ञासावस अपने अपने परिवार के कल्याण और बाबा का चमत्कार देखने के लिए परिवार समेत नोएडा के गौतमबुद्ध नगर से आया हूं। यह सुनकर करौली सरकार काफी खुश हुए थे।

करौली सरकार ने चमत्कार के उद्देश्य से माइक पर फूंक मारते हुए कहा ओम शिव बैलेंस बोला, लेकिन इसका मुझपर कोई असर नहीं हुआ। मैंने यह बात बाबा को बताई, तो बाबा ने दोबारा फूंक मारते हुए ओम शिव बैलेंस बोला। लेकिन बाबा का यह प्रयास भी मुझपर चमत्कार करने में विफल रहा। जब मैंने यह बात बाबा को बताई, तो वो भड़क गए। पगलैट कहते हुए अपने सेवादारों की तरफ इशारा किया। बाबा के सेवादारों ने मुझे बलपूर्वक वहां से घसीटकर हटा दिया।

इसके बाद बाबा के गुर्गे मुझे घसीटकर पास के एक कमरे में ले गए। मेरे पिता मुझे बचाने के लिए आए तो, उन्हे धक्का देकर कमरे से बाहर कर दिया। इसके बाद बाबा के गुर्गों ने लात-घूंसो और सरिया से पीटकर लहुलुहान कर दिया। लहुलुहान हालत में पूरा परिवार मुझे वहां से लेकर भाग निकला। मेरा परिवार ने मुझे नोएडा में लाकर मेरी टूटी हुई नाक का इलाज कराया। स्वस्थ्य होने के बाद मैंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर पूरा घटनाक्रम बताया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button