
Network Today
जी पी अवस्थी
कानपुर, यूपी। यु तो होली 2 दिन की होती है लेकिन कानपुर वालो की बात कुछ और ही है यहा गंगा मेला तक रंग खेला जाता है जी हाँ हम बात कररहे है यूपी के कानपुर की कनपुरिया गंग होली की जहा कनपुरिया होली गंगा मेला तक चलती है जिस का समापन गंगा मेला के साथ ही होता है विगत 3 वर्षों से इस वर्ष भी चतुर्थ गंगा मेला मिलन समारोह का कार्यक्रम प्रेम नगर चौराहे पर ब्रह्मनगर नवयुवक सार्वजनिक समिति आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी और एमएलए ग्रुप के चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल थे साथ ही रमेश चंद्र दिक्षित प्रबंधक वन खंडेश्वर मंदिर पी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण के कई गीतों पर कलाकारों ने अभिनय एवं नृत्य प्रस्तुत किया नृत्य इतना शानदार था कि लोग झूम उठे वही समाज सेवी मुरारि लाल अग्रवाल भी अपने को रोक नही पाए औऱ मंच पर पहुँच कर राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य पर झूम उठे और फूलों की होली खेली। इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण पर बने गीतों पर कलाकारों ने कई नृत्य प्रस्तुत किये वही लोग नृत्य देख कर झूमने को मजबूर हो गए।इस कार्यक्रम में आनन्द शर्मा, विमल शर्मा, शंकर रमानी, कमल शर्मा,शशांक दीक्षित ,राजू गौतम, छुन्नू चाचा, ओपी जयसवाल, संगम चौरसिया मौजूद थे।