
Network Today
भीतरगांव ब्लाक के कुम्हऊपुर गांव निवासी प्रह्लाद सिंह की पतारा में सचान मार्केट में सिंह ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार रात वह दुकान बंद करने के बाद घर चले गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने शटर टूटा होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि चोरों ने अलमारी को तोड़कर उसमें रखी लगभग तीन किलो चांदी व प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात पार कर दिए हैं। दुकानदारोंने बताया कि चोर मार्केट में लगी लकड़ी की खिड़की तोड़कर दाखिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने सिंह ज्वैलर्स को निशाना बनाया। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी अपने साथ उठा ले गए। सुबह जानकारी पर पुलिस जांच करने पहुंची तो दुकान से करीब 50 मीटर की दूरी पर खाली डिब्बे पड़े मिले।